Site icon attacknews.in

पश्चिम रेलवे की 100वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन राजकोट से रवाना होकर आंध्रप्रदेश के गुंटूर पहुंची attacknews.in

राजकोट, 27 जून । पश्चिम रेलवे की 100वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन राजकोट मंडल के रिलायंस रेल टर्मिनल कानालूस से आंध्र प्रदेश में स्थित गुंटूर के लिए रवाना की गयी जिसमें आठ ऑक्सीजन टेंकरों में 137.21 टन ऑक्सीजन का परिवहन किया गया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे ने मील का पत्थर हासिल करते हुए अब तक 100 ऑक्सीजन एक्स्प्रेस ट्रेनें चलाकर नौ राज्यों में लगभग 8971.19 टन प्राणवायु की सप्लाई की गयी है जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र शामिल हैं। इन ट्रेनों में लगभग 8971.19 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ ) का परिवहन किया गया है।

Exit mobile version