राजकोट, 16 मई ।पश्चिम रेलवे में राजकोट डिवीजन से कोविड मरीजों को राहत प्रदान के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व दिल्ली में ऑक्सीजन टैंकरों के जरिये कुल 23 ट्रेनों में करीब 2257.12 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की सुपुर्दगी की जा चुकी है।
सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने बताया कि कोविड मरीजों को राहत प्रदान के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) के परिवहन के लिए लगातार ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी जा रही हैं।
इसी क्रम में पश्चिम रेलवे के राजकोट डिविजन द्वारा हापा के बाद अब कानालूस रेल साईडिंग से भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई है।
लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए टैंकर मेसर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज, जामनगर द्वारा उपलब्ध कराये गए हैं।
पश्चिम रेलवे द्वारा 14 मई को पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस हापा से दिल्ली कैंट के लिए मध्य रात्रि में 01.25 बजे रवाना हुई, जिसमें पांच टैंकरों के जरिये 89.33 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन किया गया।
दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस रिलायंस रेल साईडिंग-कानालूस से तेलंगाना व आंध्रप्रदेश के लिए रात्रि में 08.30 बजे चलायी गयी जिसमें कुल आठ ऑक्सीजन टेंकरों में कुल 157.43 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन किया गया।
तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस हापा से दिल्ली कैंट के लिए 15 मई को दोपहर में 12.45 बजे रवाना हुई जिसमें पांच टेंकरों में कुल 99.08 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन किया गया।
राजकोट डिविजन द्वारा 15 मई तक महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व दिल्ली में ऑक्सीजन टैंकरों के जरिये कुल 23 ट्रेनों में करीब 2257.12 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की सुपुर्दगी की जा चुकी है।