Home / #coronavirus / पश्चिम रेलवे ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के टैंकरों द्वारा राजकोट से महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, उप्र, आंध्र, तेलंगाना व दिल्ली में 23 ट्रेनों में 2257 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की attacknews.in

पश्चिम रेलवे ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के टैंकरों द्वारा राजकोट से महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, उप्र, आंध्र, तेलंगाना व दिल्ली में 23 ट्रेनों में 2257 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की attacknews.in

राजकोट, 16 मई ।पश्चिम रेलवे में राजकोट डिवीजन से कोविड मरीजों को राहत प्रदान के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व दिल्ली में ऑक्सीजन टैंकरों के जरिये कुल 23 ट्रेनों में करीब 2257.12 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की सुपुर्दगी की जा चुकी है।

सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने बताया कि कोविड मरीजों को राहत प्रदान के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) के परिवहन के लिए लगातार ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी जा रही हैं।

इसी क्रम में पश्चिम रेलवे के राजकोट डिविजन द्वारा हापा के बाद अब कानालूस रेल साईडिंग से भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई है।

लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए टैंकर मेसर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज, जामनगर द्वारा उपलब्ध कराये गए हैं।

पश्चिम रेलवे द्वारा 14 मई को पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस हापा से दिल्ली कैंट के लिए मध्य रात्रि में 01.25 बजे रवाना हुई, जिसमें पांच टैंकरों के जरिये 89.33 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन किया गया।

दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस रिलायंस रेल साईडिंग-कानालूस से तेलंगाना व आंध्रप्रदेश के लिए रात्रि में 08.30 बजे चलायी गयी जिसमें कुल आठ ऑक्सीजन टेंकरों में कुल 157.43 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन किया गया।

तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस हापा से दिल्ली कैंट के लिए 15 मई को दोपहर में 12.45 बजे रवाना हुई जिसमें पांच टेंकरों में कुल 99.08 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन किया गया।

राजकोट डिविजन द्वारा 15 मई तक महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व दिल्ली में ऑक्सीजन टैंकरों के जरिये कुल 23 ट्रेनों में करीब 2257.12 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की सुपुर्दगी की जा चुकी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश attacknews.in

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध attacknews.in

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत attacknews.in

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान- जनित,विज्ञान-संचालित और विज्ञान -आधारित’’ attacknews.in

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान-जनित, विज्ञान-संचालित और विज्ञान-आधारित’’

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई attacknews.in

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई