Home / घटना/दुर्घटना / पुल की रेलिंग तोड़कर बस नहर में गिरी ,10 महिलाओं समेत 36 की मौत Attack News
इमेज

पुल की रेलिंग तोड़कर बस नहर में गिरी ,10 महिलाओं समेत 36 की मौत Attack News

मुर्शिदाबाद में बस नहर में गिरी, 36 की मौत
बहरमपुर 29 जनवरी । पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के दौलताबाद में आज सुबह एक बस के पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में जा गिरने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई।

बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एनबीएसटीसी की इस बस को दो क्रेनों की मदद से पानी से बाहर निकाल लिया गया है।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में आज रोडवेज की एक बस के पुल की रेलिंग तोड़कर घोगरा नहर में गिरने से 10 महिलाओं सहित कम से कम 36 लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम की बस नदिया जिले में शिकारपुर से मालदा जा रही थी। यह हादसा दौलताबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत बलीरघाट में सुबह छह बजे हुआ।

पुलिस के आने में कथित तौर पर देरी के कारण लोगों ने प्रदर्शन किया और गुस्साए लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस के एक वाहन में आग भी लगा दी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस को पांच क्रेनों की मदद से निकाला गया।

राज्य के परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने बताया कि पानी से बस को निकालने के बाद 32 शवों को निकाला गया।attacknews.in

इससे पहले नहर में दो शव मिले थे। दो अन्य लोगों की अस्पताल में मौत हो गयी थी ।

सूत्रों के मुताबिक बचाव अभियान में एनडीआरएफ ने राज्य आपदा प्रबंधन कर्मियों की मदद की।attacknews.in

अधिकारी ने बताया कि शाम तक 25 शवों की पहचान हो गयी तथा तलाशी अभियान चलाया जा रहा था । दुर्घटना की वजह अब तक पता नहीं है ।

घटनास्थल पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि बस के ड्राइवर ने लापरवाही की होगी और कोहरा भी छाया हुआ था ।

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बस में करीब 60 यात्री सवार थे। हालांकि, आधिकारिक रूप से यात्रियों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पायी है ।attacknews.in

मुख्यमंत्री ने हादसे में मरने वालों के परिवार वालों को पांच लाख रूपये जबकि गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

अन्य घायलों को पचास हजार रूपये दिए जाएंगे ।

राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने दुर्घटना में लोगों के मरने पर शोक प्रकट किया और शोकसंतप्त परिवारों से अपनी संवेदना प्रकट की ।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में भीषण आग लगीं,बुझाने में आईएएफ, अग्निशमन कर्मी जुटे attacknews.in

जम्मू, 31 मई । जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में …

नाइट्रिक एसिड और अन्य खतरनाक आईएमडीजी कोड रसायनों के साथ 1,486 कंटेनर ले जा रहा जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल का अभियान जारी attacknews.in

  नईदिल्ली 28 मई । भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत ‘वैभव’ और ‘वज्र’ का श्रीलंका के कोलंबो मध्‍य में …

नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में चक्रवात ‘यास’ से ओडिशा के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की, ओडिशा ने चक्रवातों की समस्या से निजात का मांगा दीर्घकालिक समाधान attacknews.in

भुवनेश्वर, 28 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक …

इटावा में मंडप समारोह मे ही सात फेरो से पहले दूल्हन की दर्दनाक मौत, मांग भरी जा चुकी थी फेरों की तैयारी थी,अचानक बेहोश होकर मंडप में दम तोड़ दिया attacknews.in

  इटावा 27 मई । उत्तर प्रदेश में इटावा के भर्थना इलाके के समसपुर से …

बदायूं में कार हुई लॉक, अंदर बैठे मासूम की दम घुटने से मौत, दो बहनों की हालत गंभीर attacknews.in

बदायूं 24 मई । उत्तर प्रदेश मेे बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक मोहल्ले …