सिरमपुर, 29 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार जीत जाएं तो वे इसमें शामिल होने के लिए तैयार हैं।
श्री मोदी सोमवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,“ दीदी, 23 मई को जब परिणाम आयेगा, हर तरफ कमल खिलेगा और आपके विधायक आपको छोड़ देंगे। आज की ही बात, दीदी, आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं।”
पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के शाब्दिक युद्ध में पैठ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “ तृणमूल कांग्रेस के गुंडे लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं, वोट नहीं डालने दे रहे हैं।”
श्री मोदी ने कहा, “ मुट्ठी भर सीटों के साथ आप दिल्ली नहीं पहुंच सकती। दीदी, दिल्ली अभी दूर है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि दीदी (ममता बनर्जी) पश्चिम बंगाल में पुलिस को अपनी निजी सुरक्षा एजेंसी बनाना चाहती है।
attacknews.in