कोलकाता , 18 अप्रैल । पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयुक्त ए के सिंह ने पुलिस प्रशासन से विभिन्न जिलों में पंचायत चुनाव नामांकनों को लेकर हुई झड़पों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
वाम मोर्चा , कांग्रेस और भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर विपक्षी दलों को पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने से रोकने के लिए आतंक का सहारा लेने का आरोप लगाया।
तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया।
सिंह ने सभी पुलिस आयुक्तों और जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बीती रात लिखे एक पत्र में कहा ‘‘ विभिन्न जिलों में ( पंचायत चुनावों के सिलसिले में ) झड़पें होने का पता चला हैं। मैं आपसे इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं अन्यथा यह फिर से हो सकता है। ’’
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 12 अप्रैल को राज्य में पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी थी।attacknews.in