कोलकाता, 08 मार्च । पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्ट्रैंड रोड पर स्थित पूर्वी रेलवे के कार्यालय की 13 वीं मंजिल पर आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है।दो अन्य लोग लापता बताएं गये हैं ।
आग लगने की घटना सोमवार शाम करीब 1810 बजे घटी। मृतकों में चार अग्निशामक, दो रेलवे कर्मी और पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शामिल हैं।
पूर्वी रेलवे के एक कर्मचारी ने बताया कि 13वीं मंजिल पर लेखा कार्यालय है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रात 2215 बजे घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रूपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।।
पुलिस ने आज यहां बताया कि शाम को करीब 6.10 बजे हुगली नदी के किनारे स्थित कोइलघटा इमारत में आग लगी।
कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके में सोमवार की शाम एक बहुमंजिला इमारत की 13 वीं मंजिल पर आग लग गयी । इस इमारत में रेलवे के कार्यालय हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिये मौके पर 10 दमकल गाड़ियों को भेजा गया ।
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की यह घटना शाम छह बजकर 10 मिनट पर हुयी।
पूर्व रेलवे के प्रवक्ता कमल देव दास ने बताया कि न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग में आग लगी। इसमें पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे का जोनल कार्यालय है और भूतल पर एक कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग केंद्र है।
पुलिस ने बताया कि आग बुझाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये स्ट्रैंड रोड पर यातायात को रोक दिया गया.था ।
उन्होंने बताया, ‘‘हमलोग आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं, हमने इमारत को खाली करा लिया है।’’