Home / राष्ट्रीय / पश्चिम बंगाल के डाक्टरों ने ममता बनर्जी के सामने रखी बिना शर्त माफी की मांग, अब तक 300 से अधिक इस्तीफे attacknews.in

पश्चिम बंगाल के डाक्टरों ने ममता बनर्जी के सामने रखी बिना शर्त माफी की मांग, अब तक 300 से अधिक इस्तीफे attacknews.in

नईदिल्ली/कोलकाता, 14 जून । पश्चिम बंगाल में एक जूनियर डॉक्टर से मारपीट के बाद शुरू हुए विवाद और डॉक्टरों की हड़ताल के बीच राज्य भर के 300 से अधिक डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बिना शर्त माफी की मांग को लेकर शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया।


कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल के 175 डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले आर जी कर अस्पताल के 95 डॉक्टरों ने एक साथ इस्तीफा दिया था।


उन्हाेंने चेतावनी दी थी कि मुख्यमंत्री गुरुवार को एसएसकेएम के दौरे के दौरान डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर की गयी टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगे अन्यथा वे एक साथ नौकरी छोड़ देंगे। 


सुश्री बनर्जी ने कल हड़ताली डॉक्टरों को चार घंटे के भीतर काम पर लौटने अथवा उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी। उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि हड़ताली डॉक्टरों के बीच बाहरी लोग भी शामिल हैं।


कोलकाता के एक अस्पताल में अपने दो सहयोगियों पर हमले का विरोध कर रहे जूनियर डॉक्टरों की हलचल ने विभिन्न राज्यों में सरकारी डॉक्टरों के साथ एकजुटता और आंदोलनों का सहारा लेते हुए शुक्रवार को हड़ताल ने  राष्ट्रव्यापी स्वरूप ले लिया ।

रविवार रात कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक मरीज के समर्थकोंं ने डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद विरोध शुरू कर दिया था ।

डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है और राज्य सरकार के लिए छह शर्तें तय की हैं ताकि पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित करने वाली अपनी चार दिवसीय हडतााल  को वापस लिया जा सके |


अन्य बातों के अलावा, वे ऐसे हमलों से बचाने के लिए और अधिक कठोर कानूनों का दबाव डाल रहे हैं

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने डॉक्टरों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए शुक्रवार से तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू किया और गैर-जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को वापस लेने के साथ 17 जून को हड़ताल करने की बात कही।

दिल्ली में कई सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने काम का बहिष्कार करके और नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।

उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से भी मुलाकात की और उन्हें अस्पताल परिसर में किसी भी तरह की हिंसा के मद्देनजर डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की चिकित्सा बिरादरी की मांग से अवगत कराया ।


बनर्जी को लिखे एक पत्र में केंद्रीय मंत्री ने विरोध प्रदर्शनों के लिए एक ‘ सौहार्दपूर्ण अंत ‘ सुनिश्चित करने और डॉक्टरों के लिए एक सुरक्षित काम का माहौल प्रदान करने का आग्रह किया है |

महाराष्ट्र में करीब ४,५०० रेजिडेंट डॉक्टर, जिनमें कुछ २,८०० मुंबई में हैं, एक दिन की हड़ताल पर चले गए ।

महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (MARD) ने घोषणा की थी कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर सर्जरी नहीं करेंगे या आउट-पेशेंट विभागों (OPDs) में भाग नहीं लेंगे | शुक्रवार सुबह 8 से 5 बजे के बीच ।

हैदराबाद और तेलंगाना में अन्य स्थानों पर जूनियर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन शहर के गांधी अस्पताल और ओसमानिया जनरल अस्पताल सहित राज्य के प्रमुख अस्पतालों में हुई मारपीट के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के नेता पी एस विजयेंद्र ने तेलंगाना ने कहा


राजस्थान के अन्य जिलों से भी डॉक्टरों ने लिया सांकेतिक विरोध एक रिपोर्ट के मुताबिक

रायपुर में डॉ बी आर अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल, रायपुर-राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के लगभग ४०० जूनियर डॉक्टरों ने चिकित्सा सुविधा के परिसर में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया ।

पणजी में राज्य संचालित गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) और राज्यभर में इसकी सुविधाओं का आंशिक असर शुक्रवार को हुआ क्योंकि कई डॉक्टर एक दिन की हड़ताल पर चले गए ।

चंडीगढ़ में स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में १,२०० से अधिक रेजिडेंट डॉक्टरों ने कोलकाता में विरोध करने वाले समकक्षों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए प्रदर्शन किया |


कोयंबटूर के कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट के विरोध में १०० से अधिक डॉक्टरों ने सरकारी अस्पताल के सामने धरना दिया ।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और तमिलनाडु गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के स्थानीय चैप्टर से संबंधित महिलाओं सहित डॉक्टरों ने नारेबाजी की ।


attacknews.in 

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए