Home / चुनाव / पश्चिम बंगाल में भाजपा के रोड शो पर हमले के बाद 58 की गिरफ्तारी, वाम दलों ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को योजनाबद्ध तरीके से तोड़े जाने का आरोप लगाया attacknews.in

पश्चिम बंगाल में भाजपा के रोड शो पर हमले के बाद 58 की गिरफ्तारी, वाम दलों ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को योजनाबद्ध तरीके से तोड़े जाने का आरोप लगाया attacknews.in

कोलकाता, 15 मई । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह की मंगलवार को यहां चुनावी रैली के दौरान विद्यासागर कालेज हॉस्टल में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को खंडित किए जाने की घटना ने ज्वलंत रूख अख्तियार कर लिया है और वाम दलों के प्रमुख बड़े नेता इसके विरोध में बुधवार को सड़कों पर उतर आए।

इस बीच पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच हुए हिंसक झड़प को लेकर दो अलग-अलग मामला दर्ज करके 58 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पक्षों के बीच झड़प में काफी लोग घायल भी हुए हैं।

वाम दलों के कद्दावर नेता प्रकाश करात, सीताराम येचुरी, सूर्यकांत मिश्र, विमान बोस और सुजान चक्रवर्ती की अगुवाई में वाम मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कालेज स्कवायर से हेडुआ तक रैली निकाली और प्रदर्शन किया तथा घटना के पीछे वास्तविक तथ्यों का पता लगाने की लिए संपूर्ण मामले की जांच की मांग की।

वाम मोर्चा नेताओं ने इस घृणित घटना की तीखी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि एक सुनियोजित योजना के तहत प्रतिमा की तोड़फोड़ की गयी। उन्होंने वास्तविक अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाए जाने की मांग की। उन्होंने चुनाव आयोग से भी प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ करने वाले अपराधियों की जांच करवाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव के समय इस तरह की घटनाएं राज्य की भयावह तस्वीर प्रदर्शित करती हैं।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और कलकत्ता यूनीवर्सिटी तथा विद्यासागर कॉलेज के छात्रों के बीच तेज झड़प और हिंसा हुई। झड़प की शुरुआत श्री शाह के रोडशो के दौरान ट्रक पर डंडे फेंके जाने से हुई। उनके काफिले पर कॉलेज के एक छात्रावास से पथराव भी किया गया जिसके बाद भाजपा समर्थक भड़क गये। उन्होंने भी यूनिवर्सिटी के मुख्यद्वार पर पत्थर और बोतलें फेंकी। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा। विद्यासागर कॉलेज के छात्रावास के बाहर खड़ी तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया। कॉलेज में स्थापित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा भी तोड़ दी गयी।

रोडशो के बाद श्री शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “आज भाजपा के रोड शो को कोलकाता में जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली, उससे तृणमूल कांग्रेस के गुंडे खिसिया गये और हमला कर दिया। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं कि इस सबके बावजूद रोड शो जारी रहा है और पहले से तय जगह और समय पर ही संपन्न हुआ।”

उन्हाेंने कहा, “ अगर उन्हें (सुश्री बनर्जी को) लगता है कि वह हिंसा का इस्तेमाल करके भाजपा को रोक लेंगी, उन्हें पता होना चाहिए कि वह जितना कीचड़ हम पर फेकेंगी, कमल उतना ही खिलेगा। तृणमूल के गुंडों ने दो जगह रोड शो पर हमला किया। मैं ममता बनर्जी की पार्टी द्वारा की जा रही हिंसा की निंदा करता हूं। मैं बंगाल के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे इस हिंसा का जवाब आखिरी चरण के चुनाव में अपने वोट से दें। राज्य में हिंसा के खात्मे के लिए एक बार टीएमसी को उखाड़ फेंकना जरूरी है।”

दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘भाजपा के गुंडो’ द्वारा विद्यासागर कॉलेज में आगजनी और हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भाजपा के खिलाफ हर वोट मधुर और पूर्ण प्रतिशोध होगा। उन्होंने कहा “अमित शाह कोलकाता में आज एक रैली करने आये। वह अपने साथ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लोग लेकर आये। रैली के खत्म होते ही भाजपा के गुंडों ने रैली से बाहर निकल विद्यासागर कॉलेज में आगजनी की। उन्होंने विद्यासागर की प्रतिमा भी तोड़ दी। यह पहले कभी नहीं हुआ। हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे, हम उन्हें वोट के जरिये मुंहतोड़ जवाब देंगे।”

उन्हाेंने कहा, “अगर कोई भी बंगाल की विरासत का अपमान करने का प्रयास करेगा तो मैं उसे नहीं छोड़ूंगी। ऐसा करने के बाद उन्हें लगता है कि लोग उन्हें पसंद करेंगे। बंगाल इस सबके बिना अच्छा है। उनके यहां आने और दिक्कतें पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है।”

डेरेक औ ब्रायन ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया:

तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगते हुए मंगलवार को कोलकाता में हुई हिंसा तथा बंगाल पुनर्जागरण के नायक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया है और उनके रोड शो को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है।

तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कोलकाता में मंगलवार की हिंसा से सम्बंधित वीडियो भी दिखाकर दावा किया कि भाजपा ने राज्य के बाहर से ‘गुंडों’ को बुलाकर इस हिंसा को अंजाम दिया।

पीयूष गोयल ने ममता बनर्जी ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया:

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के ‘रोड शो’ में हिंसा के लिए वहां की ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए इस मामले में चुनाव आयोग और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से संज्ञान लेने की मांग की है।

श्री गोयल ने वाराणसी में भाजपा के पूर्वांचल मीडिया सेंटर में मंगलवार रात संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंसक घटना बताती है कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार में संवैधनिक ढांचा ध्वस्त हो चुका है और वहां की सरकार उपद्रवकारियों के साथ खड़ी है। इस गंभीर घटना के मामले में चुनाव आयोग को तत्काल संज्ञान नहीं लेना दुखद है। इस पर आयोग और राष्ट्रपति को संज्ञान लेना चाहिए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 23 मई को जब चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे तब पश्चिम बंगाल में हिंसा का जवाब भाजपा की जीत के रुप में सामने आयेगा।

श्री गोयल यहां विभिन्न चुनावी कार्यक्रम में भाग लेने आये हुए हैं। वह श्री मोदी को एक बार फिर भारी मतों जिताने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कैंट विधान सभा के सुदंरपुर और रोहनिया के भदवर में आयोजित चुनावी कार्यक्रमों लोगों को गत पांच वर्षों में हुए विकास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दो कैंसर अस्पताल, बेहतर सड़क, बिजली और गरीबों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन, शौचालय, पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज समेत अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों मिल रहा है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में मंगलवार को श्री शाह के रोड शो के दौरान तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़पें हुईं थी। इसके बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। ईश्वर चंद्र विद्यासागर कॉलेज में उनकी मूर्ति दोड़ ली गई थी।

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल हिंसा की भर्त्सना की:

नयी दिल्ली में कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के रोड़ शो के दौरान हुई हिंसा की कड़ी भर्त्सना करते हुए भाजपा को इसकी वजह बताया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा श्री शाह ने देश के संघीय ढांचे को ध्वस्त कर दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी देश की सांस्कृतिक विविधता और संघीय ढांचे पर प्रहार कर रही है। पिछले पांच साल के दौरान श्री मोदी तथा श्री शाह ने देश के लगभग हर राज्य में सांस्कृतिक विविधता को निशाना बनाया है और संघीय ढांचे को ध्वस्त करने का प्रयास किया है।

पश्चिम बंगाल की हिंसा के दौरान महान विभूति ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति को क्षति पहुंचाए जाने की कडी भर्त्सना करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश के हर क्षेत्र में इसी तरह से महान लोगों काे अपमानित करने का काम किया है। श्री शाह की टीम के एक सदस्य एच राजा ने केरल में महान समाज सुधारक पेरियार की मूर्ति को क्षति पहुंचाई और पार्टी महासचिव राम माधव ने उनके इस काम को उचित ठहराया। इसी तरह से डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को चेन्नई में बदरंग किया गया और हाल में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारी गयी तथा बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की मूर्ति को माला पहनाई गई।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मेघालय में संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए वहां गलत तरीकों से सरकार का गठन किया है। केंद्र की मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया और जम्मू-कश्मीर के लिए आवंटित 80 हजार करोड़ रुपए के पैकेज में से सिर्फ 31 प्रतिशत राशि ही जारी की गयी। इसी तरह से बिहार को सवा लाख करोड रुपए का पैकेज देने का वादा किया था लेकिन दो साल में वहां एक पैसा तक नहीं दिया गया है।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …