Home / प्रदेश / 2.75 लाख दीपों से जगमग शिप्रातट पर मुख्यमंत्री ने गायक अभिजीत को प्रदान किया विक्रमादित्य अंलकरण, वर्षभर प्रदेश में कार्यक्रम होंगे Attack News
इमेज

2.75 लाख दीपों से जगमग शिप्रातट पर मुख्यमंत्री ने गायक अभिजीत को प्रदान किया विक्रमादित्य अंलकरण, वर्षभर प्रदेश में कार्यक्रम होंगे Attack News

उज्जैन 17 मार्च। सम्राट विक्रमादित्य सुशासन के सूत्रधार थे। उनके एक श्रेष्ठ शासक एवं न्यायप्रिय सम्राट के किस्से भारतीय जनमानस में रचे-बसे हैं। सिंहासन बत्तीसी, बेताल पच्चीसी जैसे सैकड़ों कथाएं उनकी गौरव गाथा कहती है। उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने तथा हमारी नई पीढ़ी को इससे परिचित कराने के लिए मध्य प्रदेश सरकार इस पूरे वर्ष मध्य प्रदेश में उन पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज शनिवार को विक्रमोत्सव-2018 के अन्तर्गत शिप्रा तट पर आयोजित कार्यक्रम में ये विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, विधायक श्री मोहन यादव, श्री अनिल फिरोजिया, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री इकबालसिंह गांधी आदि उपस्थित थे।

शासकीय कार्यक्रमों में विक्रमादित्य का होगा उल्लेख

मुख्यमंत्री ने कहा कि विक्रमोत्सव-2075 के अन्तर्गत मध्य प्रदेश में विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में तथा सरकार कैलेण्डर, डायरी आदि शासकीय प्रकाशनों में विक्रमादित्य की गौरव गाथा का उल्लेख किया जाएगा।

अदभुत दृश्य है ये!

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिप्रा तट पर 2.75 लाख दीपक प्रज्वलित करने विश्व रिकार्ड बनाए जाने पर कहा कि ‘अदभुत दृश्य है ये’ जहां तक दृष्टि जा रही है दीप जगमगा रहे हैं। शिप्रा के तट पर उज्जैन की जनता ने यह नया इतिहास रचा है।

उन्होंने विक्रमोत्सव के आयोजन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं विधायक श्री मोहन यादव की प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री ने उज्जैन की जनता को गुड़ी पड़वा एवं भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष उनके जीवन में सुख-समृद्धि लाए, रिद्धि-सिद्धि लाए और मध्य प्रदेश निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे।

अभिजीत को दिया विक्रमादित्य अलंकरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में प्रख्यात पार्श्व गायक श्री अभिजीत भट्टाचार्य को इस बार के विक्रमादित्य अलंकरण से विभूषित किया।

उन्होंने कहा कि अभिजीत एक श्रेष्ठ गायक हैं तथा उन्हें विक्रमादित्य अलंकरण प्रदान करते हुए उन्हें हर्ष हो रहा है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …