उज्जैन 17 मार्च। सम्राट विक्रमादित्य सुशासन के सूत्रधार थे। उनके एक श्रेष्ठ शासक एवं न्यायप्रिय सम्राट के किस्से भारतीय जनमानस में रचे-बसे हैं। सिंहासन बत्तीसी, बेताल पच्चीसी जैसे सैकड़ों कथाएं उनकी गौरव गाथा कहती है। उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने तथा हमारी नई पीढ़ी को इससे परिचित कराने के लिए मध्य प्रदेश सरकार इस पूरे वर्ष मध्य प्रदेश में उन पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज शनिवार को विक्रमोत्सव-2018 के अन्तर्गत शिप्रा तट पर आयोजित कार्यक्रम में ये विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, विधायक श्री मोहन यादव, श्री अनिल फिरोजिया, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री इकबालसिंह गांधी आदि उपस्थित थे।
शासकीय कार्यक्रमों में विक्रमादित्य का होगा उल्लेख
मुख्यमंत्री ने कहा कि विक्रमोत्सव-2075 के अन्तर्गत मध्य प्रदेश में विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में तथा सरकार कैलेण्डर, डायरी आदि शासकीय प्रकाशनों में विक्रमादित्य की गौरव गाथा का उल्लेख किया जाएगा।
अदभुत दृश्य है ये!
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिप्रा तट पर 2.75 लाख दीपक प्रज्वलित करने विश्व रिकार्ड बनाए जाने पर कहा कि ‘अदभुत दृश्य है ये’ जहां तक दृष्टि जा रही है दीप जगमगा रहे हैं। शिप्रा के तट पर उज्जैन की जनता ने यह नया इतिहास रचा है।
उन्होंने विक्रमोत्सव के आयोजन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं विधायक श्री मोहन यादव की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने उज्जैन की जनता को गुड़ी पड़वा एवं भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष उनके जीवन में सुख-समृद्धि लाए, रिद्धि-सिद्धि लाए और मध्य प्रदेश निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे।
अभिजीत को दिया विक्रमादित्य अलंकरण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में प्रख्यात पार्श्व गायक श्री अभिजीत भट्टाचार्य को इस बार के विक्रमादित्य अलंकरण से विभूषित किया।
उन्होंने कहा कि अभिजीत एक श्रेष्ठ गायक हैं तथा उन्हें विक्रमादित्य अलंकरण प्रदान करते हुए उन्हें हर्ष हो रहा है।attacknews.in