उज्जैज 6 दिसम्बर।बाबरी मस्जिद विध्वंस की 25वीं बरसी पर शौर्य दिवस मनाने निकले विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर तोपखाना में पथराव हुुुआ। अभी भारी पुलिस बल मौके पर तैनात हैं ।
शौर्य दिवस के मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग द्वारा संयुक्त रूप से जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस जब मुस्लिम बहुल क्षेत्र तोपखाना क्षेत्र में पहुंचा, तो वहां हिन्दू और मुसलमानों के मध्य विवाद की स्थिति बन गई,फिर दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया।
विवाद रोकने के लिए पुलिस को बल भी प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। तनाव की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है।
बुधवार को शौर्य दिवस के अवसर पर विहिप और बजरंग दल द्वारा जुलूस निकाला गया । कार्यकर्ता इस दौरान नारेबाजी कर रहे थे। जुलूस जैसे ही तोपखाना क्षेत्र में पहुंचा, दूसरे समुदास के लोगों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्ष के लोगों को अलग किया और जुलूस को वहां से रवाना किया। इस बीच पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़ा भी। हालांकि जब जुलूस निकल रहा था, तब ही कुछ क्षेत्रों से पथराव होने लगा।
यह घटना शाम करीब 5.30 बजे की है। दोनों पक्षों की ओर से पथराव होने के बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े और भीड़ को रवाना किया। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति पर काबू करने के प्रयास करने लगे।
तोपखाना और आसपास के क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।