Home / चुनाव / आजम खान का नाम लिए बिना योगी आदित्यनाथ ने रामपुर के कलंक को मिटाने की बात कही attacknews.in

आजम खान का नाम लिए बिना योगी आदित्यनाथ ने रामपुर के कलंक को मिटाने की बात कही attacknews.in

रामपुर/ कानपुर 21 अप्रैल । समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान का नाम लिए बगैर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि रामपुर के कलंक को मिटाने और लोकतंत्र स्थापित करने के लिये जनता को एकजुट होकर आगे आना होगा।

श्री योगी ने तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रठौडा शिव मंदिर परिसर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा “ अबकी बार मतदान के जरिए रामपुर के कलंक को मिटाना है। यहां के कलंक को खत्म कर लोकतंत्र स्थापित करने के लिए हमें एकजुट होकर सामने आना होगा। अब हमें ना मौन रहना है और ना ही अपराधी के साथ खड़ा होना है। ”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी जयाप्रदा के पक्ष में वोट की अपील करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि रामपुर में लोकतंत्र को स्थापित करना है तो इसके लिए भाजपा प्रत्याशी का यहां से जीतना जरूरी है। जो बहन और बेटियों पर बदजुबानी करने वाले के लिए वोट मांगे, क्या वह आधी आबादी का अपमान नहीं है। सपा बसपा गठबंधन को लोकनिंदा का कतई भी भय नही है।

चुनावी रैली में योगी ने कहा कि भारत की कला और संस्कृति के लिए जयाप्रदा समर्पित हैं। रामपुर देश-दुनिया में जाना जाता है। यहां की रजा लाइब्रेरी दुनियाभर में मशहूर हैं। रामपुर कभी चाकू के लिए प्रसिद्ध था। इस परंपरा को आगे बढ़ाने की जरूरत है। परंपरा को, गौरव को, दलित, नौजवान के हितों के सम्मान को बढ़ाने का काम भाजपा कर रही है, दूसरी ओर परंपरा को अपमानित करने वाले लोग हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामपुर में दलितों को उजाड़ने का काम किया गया है जबकि उनकी सरकार में दलितों को उजाड़ने वाला या जेल में है या फिर उसका राम नाम सत्य हो गया। लोकसभा चुनाव के दौरान हर जुबां पर मोदी का नाम है। दुनिया भर में मोदी के नेतृत्व पर कोई संदेह नहीं कर सकता जबकि बिखरे विपक्ष के पास न नीति है और न ही नीयत।

योगी ने कहा कि जौहर विवि के नाम पर दलितों को उजाड़ जा रहा था, उस दौरान मैं सदन में उनके लिए लड़ रहा था। अब एंटी भू माफिया दल काम कर रहा है, हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। आयुष्मान योजना में रामपुर के एक लाख परिवार शामिल हैं। मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास पर काम कर रही।

इधर कानपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दावा किया कि देश के हर कोने में श्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की लहर उफान मार रही है।

भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने घाटमपुर पहुंचे श्री योगी ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने सिर्फ अपने खजाने को भरा है वहीं प्रदेश की पिछली सपा और बसपा सरकार ने भी यही काम किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो भी योजनाएं संचालित की उसका लाभ गरीबों को पारदर्शी तरीके से मिला। इसके साथ ही भारत का मान बढ़ाने का भी काम किया जिसके चलते देश के हर कोने से श्री मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की लहर चल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अबकी बार पहला ऐसा लोकसभा चुनाव है जब उम्मीदवार मौन हो गया है और देश का जागरुक मतदाता देश के लिए चुनाव लड़ रहा है। इसके पीछे सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया देश हित में काम है। प्रधानमंत्री ने जो भी जनता से वादा किया था उससे अधिक करके दिखाया। इसकी तुलना जब आप लोग अन्य प्रधानमंत्रियों से करेंगे तो स्वतः पता चल जाएगा कि कितना बड़ा अंतर है।

उन्होने कहा कि श्री मोदी ने कहा था कि मेरी सरकार देश में कोई भी योजना लाएगी तो मजहब या जाति देखकर उसका लाभ नहीं देगी और हुआ भी ऐसा। इसी के चलते गरीब महिलाओं को अब लकड़ी से खाना नहीं बनाना पड़ रहा है और उज्जवला योजना के तहत गरीब माताओं के आंखों से आंसू नहीं निकल रहे हैं। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब देश के अंदर हर गरीब के पास अपना मकान है।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए श्री योगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार जाति विशेष वर्ग के पक्ष में ही बोलती आई है और यही उनके सत्ता पर आने का फार्मूला था जबकि मोदी सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रही है। इसी के चलते अब देश की जनता कांग्रेस की असलियत को समझ गयी और ऐसी तुष्टीकरण करने वाली पार्टी को दरकिनार कर दिया। अकबरपुर लोकसभा सीट के सभी मतदाताओं से अपील करता हॅूं कि जाति और धर्म को छोड़ विकास के लिए मतदान करें।

मुख्यमंत्री ने सपा बसपा और रालोद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा शून्य पर पहुंच गयी थी। जिससे बसपा सुप्रीमो मायावती घबरा गयी और सपा भी घबरायी हुई थी क्योंकि विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने अखिलेश सरकार को पूरी तरह से नकार दिया था। इधर केन्द्र और प्रदेश की सरकार से उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ जिससे यह लोग समझ गये थे कि अबकी बार फिर हमारा वही हाल होने वाला है। जिसके चलते एक-दूसरे को गाली देने वाले एक हो गयें, पर इनके एक होने से कुछ नहीं होने वाला है।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …