Home / चुनाव / उत्तरप्रदेश में नरेन्द्र मोदी ने हर गली मोहल्ले में से प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार बैठे चेहरों पर कटाक्ष किया, जो 8 , 20 या 40 सीटें लड़ रहे हैं वो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं attacknews.in

उत्तरप्रदेश में नरेन्द्र मोदी ने हर गली मोहल्ले में से प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार बैठे चेहरों पर कटाक्ष किया, जो 8 , 20 या 40 सीटें लड़ रहे हैं वो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं attacknews.in

अयोध्या/कौशाम्बी:उप्र:एक मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए बुधवार को कटाक्ष किया कि इतने चेहरे हैं आजकल प्रधानमंत्री बनने के लिये कि हर गली मोहल्ले में कोई न कोई उभर कर आता है और वह प्रधानमंत्री बनना चाहता है ।

उन्होंने सवाल किया, इनमें से कौन चेहरा है जो आतंकवाद को खत्म कर सकता है ? यह सपा वाले कर सकते है? बसपा वाले कर सकते है? कांग्रेस वालो ने पहले किया ही नही अब क्या करेंगे।

कौशाम्बी में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा में मोदी ने कहा कि’जितने चेहरे दिखते है उसमें से कोई चेहरा है प्रधानमंत्री बनने लायक, जो आठ सीटे लड.ते है वह भी प्रधानमंत्री बनना चाहते है जो 20 सीटे लड. रहे है वह भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं । जो 40 सीट ल़. रहे हैं वह भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं । इनको मालूम है कि विपक्ष का नेता बनने के लिये भी 50 से ज्यादा सीटों की जरूरत पड़ती है ।

उन्होंने कहा कि’ अब ये प्रधानमंत्री बनने के लिये कमर कस कर खड़े हो गये है । मुझे बताइये कि जितने प्रधानमंत्री बनने के लिये चेहरे दिख रहे है आप उन पर भरोसा कर सकते है क्या? आज भी दुनिया में आतंकवाद का खतरा है कि नही है ? पहले बार बार बम धमाके होते थे, अयोध्या में, काशी में हुआ था, मुंबई में बम धमाका हुआ था, रामपुर में हुआ था, यह बम धमाके होते रहते थे । पांच साल हो गये यह धमाके बंद क्यों हो गये ? क्या कारण है ? यह धमाके मोदी के कारण बंद नही हुये है, धमाके बंद होने का कारण आपका एक वोट है, यह आपके वोट की ताकत है जिसने इस चौकीदार को मजबूत बनाया, आज चौकीदार देश की चौकीदारी कर रहा है ।

इससे पहले रामनगरी अयोध्या से 25 किलोमीटर दूर गोसाईगंज इलाके में रैली को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने कहा’ श्रीलंका में क्या हुआ, कुछ यही स्थिति 2014 से पहले भारत में थी। अयोध्या और फैजाबाद में कैसे कैसे बम धमाके हुए, क्या हम इसे भूल सकता है ? वे दिन हम कैसे भूल सकते हैं जब देश में आये दिन कहीं न कहीं आतंकी हमला होता था । बीते पांच वर्ष में इस तरह के बम धमाकों की खबर आनी बंद हो गयी हैं। लेकिन इसका अर्थ यह नही है कि आतंकी खत्म हो गये है । हमारे पड़ोस में आतंक की फैक्ट्री अभी भी चल रही है, वहां एक ही उद्योग हैए आतंक को एक्सपोर्ट करना ।

मोदी ने कहा कि ये आतंकी देश में एक कमजोर सरकार के इंतजार में हैं। ये मौके की ताक में बैठे हैं। जैसे सड़कों पर लिखा रहता है- सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। ये आतंकवाद का खेल भी ऐसा है , सावधानी हटी नहीं, मौत का बुलावा आया नहीं।’ उन्होंने कहा है,’ यह बात इसलिये अहम है क्योंकि सपा, बसपा या कांग्रेस हो या कोई भी महामिलावटी हो, इनका आतंक पर नरमी का पुराना रिकॉर्ड रहा है। हमारी सुरक्षा एजेंसियां आतंक के मददगारों को पकड़ती थी, ये वोट के लिए उन्हें छोड़ देते थे । आज यह महामिलावटी केंद्र में एक बार फिर मजबूर सरकार बनाने की फिराक में है । लेकिन आपको पूरी तरह से चौकन्ना रहना है । हम एक नये हिन्दुस्तान के रास्ते पर चल पड़े हैं ‘जो छेड़ता नहीं है लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ता भी नहीं है।’ जारी

इस बार के कुंभ मेले को सफल बताते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले कुंभ में अर्थव्यवस्था इतनी बेहतर नहीं होती थी। मगर इस बार कुंभ में करोड़ों लोग आए, प्रधानमंत्री खुद भी आए लेकिन कोई भगदड़ नहीं हुई, कोई नहीं मरा। व्यवस्थाएं कैसे बदलती हैं, उसका यह उदाहरण है।

कौशांबी में उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू जब प्रधानमंत्री थे, तब वे एक बार कुंभ मेले में आए थे। उस समय मेला इतना बड़ा नहीं होता था। दूसरी पार्टियों का तो निशान भी नहीं था। केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। तब कुंभ में भगदड़ मच गई थी। हजारों लोग कुचल के मारे गए थे। लेकिन सरकार की लाज बचाने के लिए, पंडित नेहरू पर कोई दाग न लग जाए, इसके लिए खबरें दबा दी गईं। कुछ अखबारों में कोने में खबर छिपा दी गई। उन परिवारों ने जिन्होंने अपना सब कुछ खोया था, उनके नामों का कहीं जिक्र नहीं होने दिया ।

मोदी ने कहा कि कुंभ में जिन लोगों ने सफाई की उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान रहा। उन लोगों ने कुंभ में सफाई के प्रति लोगों की सोच बदल दी। इन सफाई करने वाले भाइयों-बहनों के पैर धोकर मुझे जो पुण्य मिला है, वो मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …