मुरादाबाद, 13 मार्च । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 11 मार्च गुरुवार को पत्रकारों के साथ मारपीट करने के मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के बीस अज्ञात कार्यकर्ताओं पर आज मामला दर्ज किया गया है। दूसरी ओर सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मुरादाबाद में केस दर्ज होने पर संभल से पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने ‘समाचार पत्रों के खिलाफ ‘हल्लाबोल’ की यादें ताजा करते हुए अपने बयान में कहा है मीडिया अपनी हदें पार न करते हुए गलती छिपाने और गलती पर पर्दा डालने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाएंगे तो इसे हम कतई बर्दाश्त नही करेंगे।हम मैदान में उतर कर इसका विरोध करेंगे।
मेरे खिलाफ एफआईआर भाजपा की हताशा का परिचायक: अखिलेश
इधर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुरादाबाद में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हताशा का प्रतीक है और जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी इस एफआईआर की प्रति की होर्डिंग बनवा कर लखनऊ में जगह जगह लगवा देगी।
श्री यादव ने ट्वीट किया “ उप्र की भाजपा सरकार ने मेरे ख़िलाफ़ जो एफ़आईआर लिखवाई है, जनहित में उसकी प्रति प्रदेश के हर नागरिक के सूचनार्थ यहाँ प्रकाशित कर रहे हैं। अगर आवश्यकता पड़ी तो राजधानी लखनऊ में होर्डिंग भी लगवा देंगे। ये एफ़आईआर हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है।”