भदोही (उप्र), 23 फरवरी । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार में शनिवार को एक दुकान में हुए विस्फोट में दस लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये । यह विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि आसपास के तीन मकान इससे ध्वस्त हो गये ।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ और लोगों के मकानों के मलबे में दबे होने की आशंका है, हालांकि मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है ।
जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि यह विस्फोट कलियर मंसूरी की दुकान पर हुआ और इस धमाके में मंसूरी की भी मौत हो गयी ।
स्थानीय लोगों का दावा है कि मंसूरी अवैध पटाखे का कारोबार करता था ।
प्रसाद ने बताया कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, फोरेंसिक विशेषज्ञ और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चैरी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्टरी में विस्फोट इन लोगों की मृत्यु हो गयी। मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोटहां इलाके के एक मकान में कालीन बनाने का काम होता था और इसकी आड़ में अवैध पटाखा फैक्टरी भी चलाई जा रही थी। पटाखा फैक्टरी में शनिवार सुबह जबरदस्त विस्फोट हुआ। विस्फोट से पूरा मकान जमींदोज हो गया और उसका मलबा भदोही-वाराणसी मार्ग पर फैल गया।
उन्होंने बताया कि मलबे के साथ मानव शरीर के अंग भी सड़क पर दूर तक जा गिरे। घटना के बाद यहां बड़ी तादाद में पुलिसबल मौजूद है और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम चल रहा है। मलबे में कुछ और शवों के दबे होने की आशंका है। मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
attacknews.in