भरतपुर 29 मार्च । राजस्थान के भरतपुर से लगते उत्तरप्रदेश के गोवर्धन कस्बे में ज्वलनशील पदार्थ डालने से भभकी होलिका की आग में चार लोगों के झुलस जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात होलिका दहन के काफी देर बाद ये चारों जब अपने होलिका जलाने के लिए मेवाती मोहल्ले पहुंचकर सार्वजनिक रूप से जलाई गई होलिका की आग को पुनः प्रज्वलित करने के लिए उसमें ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया जिससे आग की लपटें अचानक तेजी से भभक उठी और इन चारों को अपनी चपेट में ले लिया और झुलस गए।
इनमें से एक युवक ने आग को तेज करने के लिए होलिका की अग्नि में ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया था, जिससे अचानक लपटें तेजी से उठी और चारों युवकों को लपेटे में ले लिया।
घटना देर रात की मेवाती मोहल्ले की बताई जाती है। होलिका दहन तो शाम को ही हो गया था, लेकिन वे शगुन के लिए होलिका की अग्नि लेने के लिए देर रात वहां पहुंचे थे। जब वे वहां पहुंचे तो होलिका की अग्नि लगभग ठंडी पड़ चुकी थी।
उन्होंंने उस ठंडी पड़ती अग्नि की मामूली चिंगारी को तेज करने के लिए ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग किया और उसमें डाल दिया।
जैसे ही ऐसा किया गया, अंदर की ओर धधक रही आग ने बड़ा रूप ले लिया और आग की लपटों से चारों युवक झुलस गए। घटना के दौरान तुरंत ही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक वे काफी झुलस गए थे।
इनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें भरतपुर के अस्पताल ले जाया गया, जबकि दो का इलाज गोवर्धन के अस्पताल में चल रहा है। घटना मे गोवर्धन के पंकज मित्तल व डीग के उमेशचंद अग्रवाल सहित दो अन्य युवक झुलसे। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी निकलवाए हैं, जिसके आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है।