लखनऊ 28 जून ।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट पर इस आशय की सूचना रविवार शाम दी गयी। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की अस्वस्थता के चलते श्रीमती पटेल को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
लाल जी टंडन के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।
राजभवन ने यहां लखनऊ में उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों की ओर से जारी बुलेटिन के हवाले से यह जानकारी दी है।
बुलेटिन में कहा गया है कि श्री टंडन के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। उनका मधुमेह और संक्रमण नियंत्रण में है। किडनी, लीवर और हार्ट स्वस्थ प्रगति दिखा रहे हैं। ट्रेकिओस्टोमी के माध्यम से क्रिटिकल केयर, वेंटिलेटर से बाई पेप वेंटिलेटर पर शिफ्ट कराया गया है।
मेदांता लखनऊ की एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रत्यनशील है।