उत्तरप्रदेश में जून भर रहेगा वैक्‍सीनेशन का जुनून: मंगलवार को दुनिया के सबसे बड़े वैक्‍सीनेशन अभियान का मंगल आगाज होगा जब सरकार एक करोड़ डोज लगाने की तैयारी में है attacknews.in

लखनऊ 31 मई । कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई को तैयार उत्तर प्रदेश में अब पूरे जून वैक्‍सीनेशन का जुनून चलेगा। मंगलवार को दुनिया के सबसे बड़े वैक्‍सीनेशन अभियान का मंगल आगाज होगा जब सरकार कोविड वैक्‍सीन की एक करोड़ डोज लगाने की तैयारी में है ।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि राज्‍य के 75 जिलों के गांव,गली,मोहल्‍लों से लेकर शहर तक चलने वाले इस अभियान के जरिये योगी सरकार कोरोना के खिलाफ यूपी को अभेद्य कवच से लैस करने की योजना पर काम कर रही है। इस महाअभियान की निगरानी अलग अलग जिलों में योगी सरकार के विधायक, मंत्री और अधिकारी करेंगे।