लखनऊ 17 मई । वैक्सीनेशन के मामले में देश में अव्वल उत्तर प्रदेश में सरकार वैक्सीन की उपलब्धता और बढ़ाने जा रही है। इसके लिये ग्लोबल टेंडर की शर्तों में बदलाव का बड़ा फैसला लिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सरकार ने ग्लोबल टेंडर की अर्नेस्ट राशि आधी करने के साथ कई शर्तों में रियायत दी है। इस बदलाव के बाद फाइजर और मार्डना समेत कई अन्य ग्लोबल वैक्सीन कंपनियां भी यूपी में वैक्सीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगी।
योगी सरकार के इस फैसले के बाद यूपी में बहुत जल्द वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ना तय माना जा रहा है । नई कंपनियों के निविदा में शामिल होने से यूपी के लोगों के पास पसंदीदा वैक्सीन चुनने के सबसे ज्यादा विकल्प भी मौजूद होंगे।