लखनऊ, 04 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश में लखनऊ के हजरतगंज थाने में हाथरस की घटना के आड़ में योगी सरकार को बदनाम करने के लिये जातीय उन्माद फैलाने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि हाथरस की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक न्यूज चैनल का फर्जी स्क्रीन शॉट तैयार कर जातीय उन्माद फैलाने और सरकार को बदनाम करने की साजिश का मामला सामने आया है। एक पुलिस उप निरीक्षक की तहरीर पर हजरतगंज पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। स्क्रीन शॉट में मुख्यमंत्री की फोटो के साथ उनका फर्जी बयान जारी किया गया और इसे साजिश के तहत वायरल किया गया।
सरकार के खिलाफ साजिश रचने वालों से सतर्क रहने की जरूरत: योगी
इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परोक्ष रूप से विपक्ष पर हमला बोलते हुये कहा कि कुछ लोगों सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे है जिनका विकास से कोई नाता नहीं रहा है। ऐसे तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है।
श्री योगी ने रविवार को अमरोहा के नौगांव सादात क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा प्रारंभ से ही नर को नारायण और जनता को जनार्दन मान कर राष्ट्र सेवा के कार्य में समर्पित रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले छह साल में अनेक जनकल्याण कारी कार्य हुए हैं। हालांकि कुछ लोग जिनका विकास से कोई कभी कोई सरोकार ही नहीं रहा है, उनको यह काम पच नहीं रहे। ऐसे लोग रोज साजिशें रच रहे हैं, इनसे सतर्क रहें, इनकी साजिशों को बेनकाब करें।