आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया;उत्तर प्रदेश में नहीं बढ़ाये गये शराब के दाम और न ही कोरोना सेस लगाया गया है attacknews.in

लखनऊ, 04 मई । उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने राज्य में शराब महंगी होने की खबरो को पूरी तरह भ्रामक और तथ्यों से परे करार दिया है।

आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कतिपय अखबारों और न्यूज चैनलों द्वारा प्रदेश में कोरोना सेस लगाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में न तो शराब के दाम बढ़े हैं और न ही घटे है।