मुंबई/लखनऊ 02 दिसम्बर,। देश की आर्थिक राजधानी मुबंई के दो दिवसीय दौरे में सत्तारूढ़ शिवसेना की धड़कन बढ़ाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिरपरिचित मुस्कान के साथ कहा कि वह मायानगरी से कुछ लेने नहीं बल्कि देने आये हैं। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के तहत ही उत्तर प्रदेश में निवेश आकर्षित किया जा रहा है। किसी अन्य राज्य के निवेश अवसरों को छीना नहीं जा रहा है।
श्री योगी ने दौरे के समापन से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि निवेशकों और उद्यमियों के साथ सरकार प्रदेश में संवाद तो करती ही है, आज उद्यमियों से मुम्बई में संवाद किया जा रहा है। बेहतर कानून-व्यवस्था, निवेशकों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं एवं सरकार की कार्यपद्धति में जो पारदर्शिता और शुचिता आयी है, उससे उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश करने के इच्छुक हैं। इस सम्बन्ध में आज यहां उद्यमियों से अच्छी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के तहत ही उत्तर प्रदेश में निवेश आकर्षित किया जा रहा है। किसी अन्य राज्य के निवेश अवसरों को छीना नहीं जा रहा है।
यूपी में प्रस्तावित फिल्म सिटी बालीवुड की जरूरतों को पूरा करेगी: योगी
फिल्म निर्माण से जुड़ी हस्तियों से उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना में सहयोग की अपील करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित फिल्म सिटी फिल्म जगत की जरूरतों और चुनौतियों को आसान करेगी।
मुबंई के दो दिवसीय दौरे के दूसरे और अंतिम दिन फिल्मी हस्तियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि फिल्म जगत से जुड़े तथा फिल्म निर्माण का व्यापक अनुभव रखने वाले निर्माता, निर्देशक, एक्टर, लेखक आदि सभी की सहभागिता विश्व स्तरीय फिल्म सिटी के निर्माण में सहायक होगी। एक अच्छी फिल्म सिटी के निर्माण में सहयोग करके फिल्म जगत देश की कला, संस्कृति, विरासत को वैश्विक पटल पर स्थापित करने में सहभागी बने।
उत्तर प्रदेश में विश्वस्तर की फिल्म सिटी होगी: योगी
नोएडा में फिल्म सिटी के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुंबई में बॉलीवुड हस्तियों से सुझाव मांगते हुए कहा कि हम अपने वादे के अनुसार दुनिया में सबसे सुंदर फिल्म सिटी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
श्री योगी ने मुंबई दौरे के आखिरी दिन बॉलीवुड अभिनेताओं, निर्देशकों और फिल्म निर्माताओं से बातचीत करते हुए कहा, “हम आपसे सभी प्रकार के सुझावों के लिए खुले मन से बातचीत करने आये हैं क्योंकि यह आपकी फिल्म सिटी है। यह आपकी आवश्यकताओं के अनुसार बनाया जाएगा और यूपी में आपका स्वागत है।”