बदायूं: बरेली, 10 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्ग विशेष के लिए काम करती है और देश की जनता का इससे अधिक अपमान नहीं हो सकता ।
योगी ने बदायूं लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के समर्थन में बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में कहा, ‘कांग्रेस के शासनकाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमान का है । कांग्रेस वर्ग विशेष के विकास का काम करती है । देश की जनता का इससे ज्यादा अपमान नहीं हो सकता ।’
तीन तलाके जरिये मुस्लिम महिलाओं काे उत्पीड़न से आजादी दिलाने का दावा करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाली पहले की सरकारें फतवे के डर से निर्भीक फैसले लेने से कतराती थी।
आंवला और बरेली के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को दशकों से दबाया जा रहा था लेकिन मोदी सरकार ने उन महिलाओं को उबारा है। पहले मुस्लिम महिलाएं उत्पीडऩ के खिलाफ थाने जाती थीं तो उनकी सुनवाई नहीं होती थी। तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस, सपा और बसपा कुछ नहीं बोलती थी। उनको लगता था कि कहीं उनके खिलाफ फतवा जारी न हो जाए। उनका वोट बैंक न खिसक जाए, लेकिन मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के बाद प्रदेश सरकार चार लाख युवाओं को नौकरी देने जा रही है। उसकी तैयारियां चल रही हैं । बरेली में 2010 से लेकर 2014 के बीच कई बार दंगे हुए। दरअसल,दंगे के दौरान कुछ पार्टियां अपना बैंक वोट बनानी थीं लेकिन भाजपा सरकार में बरेली में एक भी दंगा नहीं हुआ। हमारा कहना है कि जो भी कानून को हाथ में लेगा, वह चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। अपराध व अपराधियों की तबाही होना तय है। किसी गरीब को, कमजोर, व्यापारी को या किसानों को जो भी परेशान करेगा, उन अपराधियों का जीना हराम कर देंगे।
श्री योगी कहा “ सपा-बसपा सरकार में काबड़ यात्रा रोक दी जाती थी। बसपा सरकार में जन्माष्टमी की शोभायात्रा रोक दी गई। उसके बाद सपा सरकार आई तो जगह-जगह कांवड़ यात्राएं रोकी गईं। भाजपा सरकार आई तो हमने कहा कि अगर काबड़ यात्रा में शंख और डमरू नहीं बजेंगे तो क्या श्मशान में बजेंगे। हमने कांवड़ यात्रियों को पुलिस की सुरक्षा उपलब्ध कराई। यही वजह है कि सपा, बसपा और कांग्रेस मोदी सरकार का विरोध कर रही हैं। भाजपा सरकार आपके सम्मान की रक्षा कर रही है। ऐसे में आपका वोट भी भाजपा को ही मिलना चाहिए। ”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में राजद्रोह की धारा समाप्त करने की बात कहकर आतंकवाद को बढ़ावा दिया गया है ।
योगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन में चांद सितारे वाल झंडे दिख रहे थे । साथ ही उन्होंने सवाल किया, ‘देश के टुकड़े करने वाली मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस की क्या दोस्ती है ?’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 55 वर्षों के कार्यकाल में गरीबों के बैंक खाते तक नहीं खुल पाये तो वे गरीबी कैसे दूर कर देंगे । उनके दावे खोखले हैं ।
सपा पर हमला बोलते होते हुए योगी ने कहा, ‘‘उनकी सरकार में बहन बेटियाँ तक सुरक्षित नही थीं ।’’
उन्होंने सपा के वरिष्ठ मुलायम सिंह के परिवार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जो व्यक्ति अपने परिवार को नहीं संभाल पा रहा है, वह अपने आपको क्या संभालेगा ।’’
बरेली की चुनावी जनसभा में योगी ने दावा किया कि सपा और बसपा की सरकारों के शासनकाल में मंत्रियों के करीबियों को नौकरी मिलती थी । लेकिन भाजपा सरकार ने सवा दो लाख नौजवानों को नौकरी दी है । उनसे एक रुपया भी रिश्वत का नहीं लिया गया ।
योगी ने आंवला से भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद धर्मेंद्र कश्यप एवं बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार के समर्थन में फरीदपुर कस्बे में जनसभा को संबोधित किया। ।
उन्होंने कहा कि बरेली में 2010 से 2014 के बीच कई बार दंगे हुए । दरअसल दंगे के दौरान कुछ पार्टियां अपना बैंक वोट बनाती थीं लेकिन हमारी सरकार के कार्यकाल में बरेली में एक भी दंगा नहीं हुआ ।
उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है । सपा और बसपा प्रदेश का विकास नहीं चाहते । वे तो केवल अपने परिवार के लोगों का विकास चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को दशकों से दबाया जा रहा था ।
उन्होंने कहा, ‘‘पहले मुस्लिम महिलाएं उत्पीडऩ के खिलाफ थाने जाती थीं तो उनकी सुनवाई नहीं होती थी । तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस, सपा व बसपा कुछ नहीं बोलते थे । उनको लगता था कि कहीं उनके खिलाफ फतवा जारी न हो जाए । उनका वोट बैंक न खिसक जाए, लेकिन मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाई ।
attacknews.in