वारणसी, 02 दिसम्बर ।काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में डॉ0 फिरोज खान की इस संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों ने यहां के प्रशासन द्वारा मांगे नहीं माने जाने एवं कोई जवाब नहीं मिलने के बाद 10 दिनों बाद सोमवार को एक बार फिर अनिश्चितकालीन धरना शुरु दिया।
आंदोलनकारियों में शामिल छात्र संतोष मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा डॉ खान की नियुक्ति पर उठाये गए सवालों का जवाब 10 दिनों में देने के आश्वासन पर गत माह 22 धरना स्थगति किया गया था। निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी प्रशासन ने न तो डॉ खान का स्थानांतरण किया और न ही कोई जवाब दिया। इससे आक्रोषित छात्रों ने मजबूरन एक बार फिर अपना अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है।