Home / weather/ environment / उतर प्रदेश और राजस्थान में प्रवासी पक्षियों ने डेरा डाला: जैसलमेर में पहली बार देखा गया प्रवासी पक्षी डालमेशियन बर्ड्स;सहारनपुर की हैदरपुर नमभूमि पर प्रवासी पक्षियों ने डाला डेरा attacknews.in

उतर प्रदेश और राजस्थान में प्रवासी पक्षियों ने डेरा डाला: जैसलमेर में पहली बार देखा गया प्रवासी पक्षी डालमेशियन बर्ड्स;सहारनपुर की हैदरपुर नमभूमि पर प्रवासी पक्षियों ने डाला डेरा attacknews.in

जैसलमेर/सहारनपुर 17 दिसम्बर । राजस्थान में रेगिस्तानी इलाको में मानसून में जमकर बरसात होने के बाद बड़ी संख्या में सुदुर देशोें से प्रवासी पक्षियों की ऐसी प्रजातियां जैसलमेर में देखी जा रही हैं जो कि संभवतः पहली बार देखी गई हैं।

इससे वन्य जीव प्रेमियों में खुशी नजर आ रही हैं तथा उन्हें शोध के लिए नया विषय मिल रहा हैं। इसी कड़ी में इस बार डालमेशियन पेलकिन नामक बर्ड्स के साथ कई अन्य पहली बार देखे गए हैं जो कि यहां के पर्यावरण की दृष्टि से काफी बेहतर संकेत माना जा सकता हैं।

डालमेशियन पेलकिन नामक बर्ड्स भारत के पूर्वी एवं दक्षिणी भागो मे नजर आता हैं लेकिन इस बार पहली बार पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्ताती इलाको में जलभराव वाले स्थानो पर देखा गया हैं। इससे पहले भी कई प्रकार की नई चिड़ियो की प्रजातियां जिसमें लेमविन, कई प्रकार के फाॅलकन, कुर्जा, गिद्द आदि प्रमुख हैं देखे जा रहे हैं।

हैदरपुर नमभूमि पर प्रवासी पक्षियों ने डाला डेरा

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर मंडल की इकलौती हैदरपुर नमभूमि स्थल की छटा इन दिनों देखते ही बनती है। शीत ऋतु का आगमन होते ही प्रवासी पक्षियों का इस नमभूमि पर आगमन होना शुरू हो गया है। स्थानीय पक्षियों ने भी हैदरपुर नमभूमि और झील पर डेरा डाल लिया है।

करीब डेढ़ वर्ष पहले सहारनपुर के पूर्व कमिश्नर संजय कुमार और वन विभाग के हाल ही में सेवानिवृत्त हुए सहारनपुर के वन संरक्षक वीके जैन के प्रयासों से बिजनौर गंगा बैराज के पास एक बहुत बड़ी नमभूमि पर हैदरपुर वेटलैंड के नाम से स्थल की स्थापना की गई थी जहां हजारों-लाखों की तादाद में स्थानीय व प्रवासी पक्षी अपनी गतिविधियां संपन्न करते हैं और प्रजनन आदि की क्रियाओं में भी भाग लेते हैं। यह स्थल पक्षियों के लिए पूरी तरह से अनुकूल और सुरक्षित बनाने का प्रयास संजय कुमार द्वारा किया गया।

इस स्थल का केन्द्र सरकार में संयुक्त सचिव टी. उमा ने दौरा किया। उन्होंने काफी देर तक वहां कलरव करते हजारों सुंदर पक्षियों को निहारा। उनका कहना था कि हैदरपुर वेटलैंड रामसर साईट घोषित किए जाने की पात्रता रखती है और यह विश्व स्तरीय वेटलैंडों में शामिल किए जाने के सर्वथा उपयुक्त है।

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि केन्द्र सरकार इस दिशा में गंभीर प्रयास करेगी। वन विभाग के एक अधिकारी सूरज ने बताया कि हैदरपुर नमभूमि स्थल वन्य जीव-जंतुओं और पक्षियों के लिए बहुत ही अनुकूल है। वन विभाग इस स्थल की पूरी तरह से देखरेख करता है। प्रशासन ने वहां पर शिकारियों और असामाजिक तत्वों के प्रवेश करने पर सख्ती से रोक लगाई हुई है। केंद्रीय संयुक्त सचिव टी. उमा और वन विभाग के अधिकारी सूरज ने बताया कि हैदरपुर नमभूमि स्थल पर गंगा में मौजूद डालफिन की मौजूदगी से पता चलता है कि इस स्थान पर गंगा का पानी शुद्ध और स्वच्छ है। डालफिन की विशेषता यह है कि वह शुद्ध और स्वच्छ पानी में ही पाई जाती है।

इस नमभूमि पर ग्रे लेग गूज,सुरखाब,कामन सेल डक आदि प्रजातियों के पक्षी बड़ी संख्या में वहां डेरा जमाए हुए हैं। केंद्रीय संयुक्त सचिव टी.उमा जो केरल कैडर की आईएफएस हैं, ने हैदरपुर वेटलैंड विकसित किए जाने के लिए आईएस अफसर संजय कुमार और वन विभाग के पूर्व संरक्षक वीके जैन के प्रयासों की सराहना की है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 106 टीमों को तैनात किया गया; प्रधानमंत्री ने ‘यास’ के व्‍यापक प्रभावों की समीक्षा की attacknews.in

यह सुनिश्चित करें कि सामान्य जनजीवन जल्द-से-जल्द बहाल हो: प्रधानमंत्री नईदिल्ली 27 मई । प्रधानमंत्री …

चक्रवाती तूफान यास ने ओड़िशा तट को पार किया, भारी बारिश हुई;धीरे धीरे कमजोर पड़ा, सुबह बाद झारखंड की तरफ जाते जाते एक गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा attacknews.in

भुवनेश्वर, 26 मई। भीषण चक्रवाती तूफान यास आज सुबह ओडिशा में बालासाेर तट से टकराया …

यास’ के अगले 12 घंटों के दौरान उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने से अत्यधिक उग्र चक्रवाती तूफान के रूप में तेज होने का अनुमान: चंदबाली-धमरा बंदरगाह के बेहद निकट उ ओडिशा और प बंगाल तटों के निकट उ प बंगाल की खाड़ी पहुंचेगा attacknews.in

उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ता रहेगा, और तेज होगा तथा 26 मई, बुधवार की सुबह तक …

चक्रवात ‘यास’ के 26 मई की शाम को 155-165 किमी की गति से हवा के तेज होकर 185 किमी चलने से प बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में 4 मीटर तक ऊंचा तूफान आ सकता है attacknews.in

मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘यास’ के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा की नयी दिल्ली 23 मई …

दिल्ली में मई में बारिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़े;चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 119.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज attacknews.in

नयी दिल्ली, 20 मई । दिल्ली में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण …