बड़वानी ( मध्यप्रदेश)/ कुशीनगर/ जौनपुर (उत्तरप्रदेश), 03 अगस्त। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में तीन तलाक संबंधी मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर जहां जांच शुरू कर दी है, वहीं पीड़ित महिला भी सक्रिय हो गयी है।
सेंधवा की पटेल कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय युवती ने आज पत्रकारों से चर्चा में बताया कि उसने सेंधवा के मैकेनिक नगर निवासी माहिम मंसूरी के विरुद्ध अपरहण, दुष्कर्म और शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना को लेकर आवेदन दिया था, किंतु सेंधवा शहर थाना पुलिस ने कल भारतीय दंड संहिता 498 ए (प्रताड़ना) तथा मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। उसने आरोप लगाया है कि प्राथमिकी में अपहरण व दुष्कर्म संबंधी धाराओं का उल्लेख ही नहीं किया गया है।
युवती ने आरोप लगाया कि न तो उसने किसी न्यायालय में माहिन मंसूरी से शादी की है और न ही निकाह किया है।
उधर उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में तीन तलाक को अपराध घोषित करने के दूसरे ही दिन एक युवक ने सऊदी अरब से टेलीफोन पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि वर्ष 2014 में खड्डा के जखिनिया गांव के अहमद अली की पुत्री फातिमा खातून (25) की शादी नेबुआ नौरगियां क्षेत्र के शोभा छपरा गांव के अब्दुल रहीम के पुत्र तराबुद्दीन के साथ हुई थी। शादी के बाद चार माह बाद तराबुद्दीन सऊदी अरब चला गया। तराबुद्दीन ने गत गुरूवार को सऊदी अरब से टेलीफोन पर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।
इसी प्रकार तीन तलाक कानून बने अभी चार दिन ही हुए है और इसी बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक व्यक्ति ने फोन पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
सूत्रों के अनुसार जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के पठान टोलिया निवासी शहजादी ने शुक्रवार को यहां दीवानी न्यायालय में बताया कि 26 जुलाई 2015 को उसका निकाह जफराबाद के काजी अहमद नूर निवासी इश्तियाक के साथ हुआ था। दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर 22 दिसंबर 2016 को घर से निकाल दिया था।
उसके बाद अप्रैल 2019 को पति ने कहा कि वह ना तो शहजादी को रखेगा और न ही उसका खर्च देखेगा।
दीवानी न्यायालय में शहजाती ने दाखिल भरण पोषण एवं दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में पति के खिलाफ वारंट जारी है। इससे नाराज होकर उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया ,शहदाजी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री , पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगायी है। तीन तलाक पर कानून बनने के बाद जौनपुर में संभवत: यह पहला तलाक मामला है ।
attacknews.in
Tags Attack News
Check Also
न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त attacknews.in
न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त
सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान attacknews.in
सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान
लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार attacknews.in
लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार
महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी attacknews.in
महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी
दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई attacknews.in
दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई