लखनऊ /पटना 08 जून । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर होती जा रही है जिसे देखते हुए प्रदेश के सभी 75 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया।
कल बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खोले जाएंगे। हालांकि, सिनेमाघर, मॉल और जिम पर पाबंदी लगी रहेगी। वहीं, रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति तो रहेगी लेकिन वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। रेस्टोरेंट से केवल होम डिलीवरी की जा सकेगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ़्यू पहले की तरह लागू रहेगा।
बिहार में लॉकडाउन समाप्त, अब एक सप्ताह के लिए रात्रि कर्फ्यू लागू
इधर बिहार में कोरोना की दूसरी लहर के शांत पड़ने के बाद राज्य सरकार ने पिछले पांच मई से जारी लॉकडाउन को समाप्त करते हुए बुधवार से अगले एक सप्ताह के लिए शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह(सीएमजी) की मंगलवार को हुई बैठक में लॉकडाउन समाप्त करने और बुधवार से अगले एक सप्ताह के लिए शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया ।
मुख्यमंत्री श्री कुमार ने खुद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आई है । इसलिए लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा ।
श्री कुमार ने कहा कि 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय अपराह्न चार बजे तक खुलेंगे । दुकान खुलने की अवधि भी अपराह्न पांच बजे अपराह्न तक बढ़ा दी गई है । उन्होंने कहा कि अब निजी वाहनों को रात्रि कर्फ्यू को छोड़कर अन्य समय में चलने की अनुमति दी गई है । इसके लिए कोई ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी ।