लखनऊ, 22 मार्च । सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार को अपने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें हाल में जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) छोड़कर पार्टी में शामिल हुए दानिश अली को अमरोहा से उम्मीदवार बनाया गया है।
बसपा और समाजवादी पार्टी (सपा) उत्तर प्रदेश में लोकसभा का चुनाव मिलकर लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से बसपा 38 और सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि तीन सीटें राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ी गयी हैं।
अमेठी और रायबरेली सीट से सपा-बसपा गठबंधन उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगा। अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रायबरेली से सोनिया गांधी कांग्रेस की उम्मीदवार हैं।
बसपा महासचिव मेवालाल गौतम ने सूची जारी करते हुए बताया कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश से 11 उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं।
उन्होंने बताया कि कुंवर दानिश अली को अमरोहा से उम्मीदवार बनाया गया है। सहारनपुर से हाजी फजर्लुरहमान और गौतमबुद्ध नगर से सतबीर नागर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी उम्मीदवारों के नाम और संसदीय क्षेत्र इस प्रकार हैं…
संसदीय क्षेत्र उम्मीदवार
..1.. सहारनपुर…………….हाजी फजर्लुरहमान
..2.. बिजनौर………………..मलूक नागर
..3…नगीना(सुरक्षित)…………..गिरीश चंद्र
..4…अमरोहा……………..कुंवर दानिश अली
…5…मेरठ……………हाजी मोहम्मद याकूब
…6…गौतमबुद्ध नगर………….सतबीर नागर
..7… बुलंदशहर (सुरक्षित)………..योगेश वर्मा
..8.. अलीगढ़ …………….अजीत बालियान
..9….आगरा (सुरक्षित)………मनोज कुमार सोनी
..10….फतेहपुर सीकरी………….राजवीर सिंह
…11.. आंवला……………श्रीमती रुचि वीरा
attacknews.in