इलाहाबाद, 26 सितंबर । उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का काफिला बुधवार को फाफामऊ में भारी जाम में फंस गया और उन्हें जाम से निकालने के लिए अंग्रेजों के जमाने के कर्जन पुल का सहारा लेना पड़ा।
मंत्री 12 माधव एवं परिक्रमा पथ के अंतर्गत स्थित मंदिर स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्यों का शिलान्यास करने गंगापार जैतवार डीह गांव स्थित पड़िला महादेव मंदिर आई थीं। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह इलाहाबाद शहर स्थित अपने आवास जा रही थीं कि तभी फाफामऊ पुल पर लगे जाम में उनका काफिला फंस गया।
मंत्री के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने पुष्टि की कि मंत्री के काफिले को जाम से निकालने के लिए कर्जन पुल का उपयोग किया गया।
उल्लेखनीय है कि 113 साल पुराने इस पुल का उपयोग उत्तर रेलवे ने काफी समय पहले बंद कर दिया था और अब इसका उपयोग दोपहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों द्वारा किया जाता है। इस पुल को पर्यटन के लिहाज से विकासित करने का प्रस्ताव है।
केंद्रीय कैबिनेट ने इलाहाबाद के फाफामऊ में गंगा नदी पर 1948 करोड़ रुपये की लागत से 9.9 किलोमीटर का छह लेन का पुल मंजूर किया है जिसका निर्माण दिसंबर 2021 तक पूरा होने की संभावना है।
स्थानीय भाजपा नेता उमेश तिवारी का कहना है कि नया पुल बनने तक अगर कर्जन पुल को छोटे चारपहिया वाहनों के लिए खोल दिया जाए तो लोगों को जाम से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। इससे एंबुलेंस आदि भी जाम में नहीं फंसेंगी।attacknews.in