Home / क़ानून / लखनऊ,वाराणसी,फैजाबाद की अदालतों में बम धमाकों के आरोपियों को सज़ा 27 अगस्त को attacknews.in
इमेज

लखनऊ,वाराणसी,फैजाबाद की अदालतों में बम धमाकों के आरोपियों को सज़ा 27 अगस्त को attacknews.in

लखनऊ, 23 अगस्त । लखनऊ की एक विशेष अदालत ने वर्ष 2007 में राजधानी स्थित कचहरी परिसर में हुए बम विस्फोट के मामले में दो आरोपियों को आज दोषी करार दिया।

विशेष न्यायाधीश बबिता रानी ने लखनऊ जिला जेल में मामले की सुनवाई के बाद दोषी करार दिए गए दो अभियुक्तों तारिक कासमी और तारिक हुसैन को सजा सुनाने के लिए 27 अगस्त की तारीख मुकर्रर की।

मामले के तीसरे अभियुक्त खालिद मुजाहिद की प्रकरण की सुनवाई के दौरान मृत्यु हो गई थी जबकि चौथे आरोपी सज्जाद उर रहमान को पूर्व में बरी कर दिया गया था।

शासकीय अधिवक्ता एमके सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ देशद्रोह आपराधिक षड्यंत्र और हत्या के आरोप में चार्जशीट दाखिल की गई थी। अभियुक्तों को विस्फोटक अधिनियम तथा गैरकानूनी गतिविधि नियंत्रण कानून के तहत निरुद्ध किया गया था। अदालत ने इन सभी आरोपों में दोनों अभियुक्तों को दोषी माना है।

मालूम हो कि 23 नवंबर 2007 को लखनऊ फैजाबाद तथा वाराणसी के कचहरी परिसरों में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे जिनमें कम से कम 9 लोग मारे गए थे।

इस मामले में आजमगढ़ के सरायमीर क्षेत्र के रहने वाले तारिक कासमी और जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र के निवासी खालिद मुजाहिद को बाराबंकी में गिरफ्तार किया गया था। सज्जाद और तारिक हुसैन को उसी साल 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।

एसटीएफ ने इन चारों के हरकत उल जिहाद अल इस्लामी सूजी नामक आतंकवादी संगठन से जुड़े होने का दावा किया था।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त attacknews.in

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान attacknews.in

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार attacknews.in

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी attacknews.in

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई attacknews.in

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई