नयी दिल्ली 05 अप्रैल । मुंबई के भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) के छात्र कनिष्क कटारिया ने वर्ष 2018 के संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि श्रृष्टि देशमुख महिला वर्ग में शीर्ष पर हैं।
यूपीएससी ने शुक्रवार को सिविल सर्विसेज की फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित किये, जिसके अनुसार इस वर्ष सफल हुए टॉप 25 छात्रों में 15 लड़के और 10 लड़कियां हैं। टॉप पांच उम्मीदवारों में सिर्फ लड़के शामिल हैं।
वर्ष 2018 की परीक्षा में कुल 759 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिनमें 577 पुरुष और 182 महिलाएं शामिल हैं।
यूपीएससी द्वारा जारी नजीते के अनुसार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की नम्रता जैन ने 12वां स्थान हासिल किया है।
पहले 10 नम्बर पर आए उम्मीदवारों की सूची निम्न प्रकार है:
- कनिष्क कटारिया
- अक्षत जैन
- जुनैद अहमद
- श्रवण कुमात
- सृष्टि जयंत देशमुख
- शुभम गुप्ता
- कर्नाटी वरुणरेड्डी
- वैशाली सिंह
- गुंजन द्विवेदी
- तन्मय वशिष्ठ शर्मा
attacknews.in