पटना 06 अप्रैल । बिहार में इस बार के चुनावी महासंग्राम में दो सीटों पटना साहिब और पाटलिपुत्र पर लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
सतरहवें आम चुनाव (2019) में पटना साहिब सीट के दंगल में कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा सांसद शुत्रघ्न सिन्हा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टिकट पर राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आमने-सामने हैं।
इस सीट पर लगातार दो बार वर्ष 2009 और वर्ष 2014 में भाजपा की टिकट पर श्री सिन्हा विजयी होते रहे हैं। दोनों बार श्री सिन्हा के सामने कांग्रेस प्रत्याशियों ने ही ताल ठोका है।
वर्ष 2009 में श्री सिन्हा ने कांग्रेस उम्मीदवार शेखर सुमन जबकि 2014 में कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल सिंह को परास्त किया था। वर्ष 2019 के आम चुनाव में श्री सिन्हा और श्री प्रसाद के बीच टक्कर काफी दिलचस्प होने वाली है।
पाटलिपुत्रा संसदीय सीट पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती एक बार फिर किस्मत आजमा रही हैं वहीं लोकसभा सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव उन्हें चुनौती देने के लिए डटे हुये हैं।
वर्ष 2014 के आम चुनाव में श्रीमती भारती और भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के बीच कांटे की टक्कर थी। कभी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेहद करीबी माने जाने वाले रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को 40 हजार से अधिक मतो के अंतर से पराजित किया था। लोकसभा सांसद राम कृपाल यादव और राज्यसभा सासंद मीसा भारती के बीच इस बार भी टक्कर काफी दिलचस्प मानी जा रही है।
लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के बीच वर्ष 2019 की चुनावी जंग में जहां लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और रामकृपाल यादव के लिये करो अथवा मरो की स्थिति होगी वहीं राज्यसभा सांसद मीसा भारती और रविशंकर प्रसाद यदि चुनाव हार भी जाते हैं तो वे राज्यसभा सांसद बने ही रहेंगे।
attacknews.in