प्रयागराज/बागपत/कानपुर ,27 अप्रैल । एशिया के सबसे बड़े परीक्षा आयोजक उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद(यूपी बोर्ड) ने 2019 का हाईस्कूल और इन्टरमीड़िएट दोनो का परीक्षा परिणाम 2018 की तुलना मे दो दिन पहले 27 अप्रैल को घोषित कर एक नया कीर्तिमान कायम किया है।
पिछले वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा छह फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चली थी। इसका परीक्षाफल 29 अप्रैल को घोषित किया गया था। बोर्ड के इतिहास में न तो इतना पहले कभी परीक्षाएं शुरू हुई और न/न ही परीक्षाफल घोषित हुआ।
बागपत की बेटी तनु तोमर बनी 12वी टापर :
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणाम में बागपत की बेटी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा की इस उपलब्धि से जिले में खुशी का माहौल बना हुआ है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में बड़ौत स्थित श्रीराम इंटर कॉलेज की छात्रा तनु तोमर निवासी फतेहपुर पुट्ठी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके यूपी में टॉप किया। उनकी इस उपलब्धि से जिले में खुशी का माहौल बना हुआ है।
मेधावी छात्रा तनु तोमर और उसके पिता हरेंद्र तोमर ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि वह डॉक्टर बनकर समाज एवं देश की सेवा करना चाहती है।
जिलाधिकारी पवन कुमार और पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने भी प्रदेश की मेधावी छात्रा को बधाई दी है। मेधावी छात्रा के घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
दसवीं कक्षा के टाॅपर बने कानपुर के गौतम रघुवंशी:
उत्तर प्रदेश माध्यिमक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की दसवीं की परीक्षा में सवोच्च स्थान पाने वाले कानपुर के गौतम रघुवंशी ने कहा कि नियमित अध्य्यन और काम को कल पर नहीं टालने की आदत ने उन्हे टापर बनाने में मदद की।
कानपुर के ओंकारेश्वर एसबीएन इंटर कालेज के छात्र गौतम रघुवंशी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 97.17 प्रतिशत अंक हसिल कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
गौतम ने पत्रकारों में कहा “ किसी भी चीज को पाने की इच्छा अगर आपके अंदर है और लगन के साथ उसको पाने में लग जाते हैं तो वह चीज जरूर से जरूर पूरी होती है। कोई पर परिणाम बिना मेहनत के नहीं मिलता है। यदि आप कुछ पाना चाहते हैं तो आपको जीतोड़ मेहनत करनी होगी। ”
उन्होने बताया कि उसने शुरुआत से ही बहुत मेहनत की थी। सभी विषयों को उन्होंने नियमित रूप से पढ़ा। पढ़ाई के साथ वो खेल में भी रुचि रखते हैं। गौतम ने कहा कि राजनीति में उनकी कोई रुचि नहीं है बल्कि 12वीं के बाद आईआईटी से इंजीनियर बनना चाहते हैं।
मेधावी छात्र ने कहा “ मैं उन छात्रों से आपके माध्यम से कुछ कहना चाहता हूं कि जो छात्र 10 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं तो किसी भी काम को कल के लिए मत टाले और आखिरी समय के लिए कुछ नहीं छोड़ना चाहिए।यदि आप बेहतर अंक लाना चाहते हैं तो शुरुआत से ही सभी विषयों को समय से पढ़ें। उन्हें समझने की कोशिश करें। विषयों को समझ कर पढ़ना चाहिए। कभी रटना नहीं चाहिए। क्योंकि रटने से परीक्षा तो पास कर सकते हैं लेकिन बेहतर भविष्य आपको नहीं मिलेगा। ”
गौरतलब है कि शनिवार को घोषित परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल में 80.07 फीसदी छात्र पास हुए, वहीं इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 67,29,540 छात्र-छात्राएं और इंटर की परीक्षाओं में 30,17,032 छात्र-छात्राओं ने पंजीकृत कराया था। 2018 की बात करें तो हाई स्कूल में कुल 75.16 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इलाहाबाद जिले के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की छात्रा अंजलि वर्मा ने 96.33 फीसदी अंक पाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था। वहीं फतेहपुर की यशस्वी ने 94.50 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान और 94.1 फीसदी अंक पाकर सीतापुर के विनय कुमार और गोंडा की शानी वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया था।
attacknews.in