जोधपुर 5 फरवरी । जेएनवीयू के ओल्ड कैंपस में शनिवार रात डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर रविवार को विरोध के स्वर मुखर हो गए।
भाजपा के एक नेता ने शनिवार रात ओल्ड कैंपस में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी। इसकी जानकारी मिलने पर जेएनवीयू के कई छात्र नेताओं ने कुलपति से मिलकर इस तरह रातोरात प्रतिमा स्थापित करने का विरोध जताया।attacknews.in
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के सामने जेएनवीयू विधि संकाय में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव आया था। जिस पर कुलपति प्रो. आरपी सिंह ने सहमति जताते हुए सिंडिकेट सदस्य अर्जुनलाल गर्ग की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दी। अभी कमेटी ने अपनी सिफारिशें नहीं दी, उससे पहले ही शनिवार की रात एक भाजपा नेता ने ओल्ड कैंपस में प्रतिमा लगवा दी।attacknews.in
मूर्ति के लिए हालांकि विश्वविद्यालय ने भी फंड देने पर सहमति दी थी, लेकिन रविवार शाम तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि बिना कमेटी की सिफारिश के आखिर इस तरह प्रतिमा कैसे लगा दी गई?
वीसी से मिले छात्रनेताओं का कहना था, कि ओल्ड कैंपस विश्वविद्यालय की संपत्ति नहीं है और विधि संकाय भी कभी न कभी दूसरे कैंपस में शिफ्ट होगा। जब यहां विश्वविद्यालय का कैंपस ही नहीं होगा तो प्रतिमा की सार संभाल कौन करेगा, इस संबंध में विश्वविद्यालय को विचार करना होगा।attacknews.in
इस संबंध में कुलपति प्रो. सिंह का कहना था कि प्रतिमा की स्थापना व स्थान चयन के लिए जेएनवीयू की सिंडिकेट ने एक कमेटी गठित की थी। इस संबंध में आखिरी निर्णय कमेटी ही लेगी।
इस संबंध में सिंडिकेट सदस्य गर्ग का कहना है, कि विश्वविद्यालय को बिना कमेटी की सिफारिश के प्रतिमा की स्थापना की स्वीकृति नहीं देनी थी। यदि बिना स्वीकृति लगाई है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विश्वविद्यालय को मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए।attacknews.in