जेनेवा 10 सितम्बर । भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान पर जोरदार हमला बालते होते हुए कहा कि पड़ोसी देश कभी भी अपने कुटिल और नापाक मंशूबों को अमली जामा पहनाने में सफल नहीं होगा क्योंकि देश सहष्णुता एवं विभिन्नता में एकता के लोकतंत्र के मूल मंत्रों के साथ क्षेत्रीय अखंडता को बनाये रखे के प्रति कटिबद्ध है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव विमर्श आर्यन ने संयुत राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की 42वीं बैठक को मंगलवार को संबोधित करते हुए यह बात कही।
श्री आर्यन ने कहा,“ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख देश के अन्य भाग की तरह प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर अग्रसर रहेंगे।” उन्होंने इस फोरम में जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कहा,“ पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का केन्द्र है। वह भूल रहा है कि आतंकवाद मानवाधिकार के उल्लंघन का सबसे बड़ा रूप है। “
श्री आर्यन ने कहा ,“पाकिस्तान ने आज अपने सभी बयानों में जमकर भारत के खिलाफ गलत बयानबाजी की है। पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने के मंसूबे को और आगे बढ़ाने के कुटिल प्रयासों के तहत ऐसा कर रहा है। हम उसके इस प्रोपेगेंडा काे अस्वीकार करते हैं।”
आतंकवादियो का सरगना है पाकिस्तान:
भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की बैठक में मंगलवार को पाकिस्तान पर जोरदार रूप से बरसते हुए उस पर अपनी जमीन से आतंकवादी गतिविधियों काे अंजाम देने का आरोप दोहराया और विश्व समुदाय से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के गंभीर चुनौती बने इस ‘खतरे’ पर एकजुट होने का अाह्वान किया।
विदेश मंत्रालय में सचिव ( पूर्व ) विजय ठाकुर सिंंह ने यूएनएचआरसी की 42 वीं बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व खासकर भारत, ने किसी देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का बड़ा दंश झेला है। अब समय आ गया है कि ‘जीने’ के अधिकार जैस आधारभूत मानवाधिकार के लिए खतरा बने आतंकवादी समूहों और उन्हें शह देने वाले देश के खिलाफ विश्व समुदाय सर्वसम्मति से निर्णायक फैसला ले।
सुश्री ठाकुर ने कहा कि विश्व समुदाय को इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। चुप रहने से आतंकवाद को केवल बढ़ावा ही मिलेगा और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की उनकी कुलसित एवं घिनौनी मानसिकता को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा,“ भारत विश्व समुदाय से आतंकवाद और उसे प्रायोजित करने वालों के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील करता है।”
सुश्री सिंह ने पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ लगातार गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा,“ विश्व को पता है कि ,‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के केन्द्र ’से भारत के खिलाफ गलत बयानबाजी की जा रही है और उस देश में आतंकवाद के आकांओ को वर्षों से पनाह मिलता रहा है।”