Home / कर्मचारी / संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2020 के उम्मीदवारों को अपने पंसद के परीक्षा केन्द्र चुनने के लिए अंतिम तारीखें निर्धारित की attacknews.in

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2020 के उम्मीदवारों को अपने पंसद के परीक्षा केन्द्र चुनने के लिए अंतिम तारीखें निर्धारित की attacknews.in

नईदिल्ली 1 जुलाई । संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 का आयोजन 4 अक्तूबर 2020 (रविवार) को पूरे भारत में संशोधित कार्यक्रम/और इसके तहत 5 जून 2020 को प्रकाशित आरटीएस के अनुसार करेगा।

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 [भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020] के उम्मीदवारों की बड़ी संख्या और परीक्षा केंद्रों को बदलने के लिए उनकी ओर से प्राप्त अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने उन्हें दोबारा अपने पंसद का केन्द्र चुनने का विकल्प देने का फैसला किया है।

इसके अलावा सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 के लिए भी उम्मीदवारों को अपने पंसद का केन्द्र चुनने का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है। केंद्रों में बदलाव के लिए उम्मीदवारों के अनुरोध पर अतिरिक्त उम्मीदवारों को समायोजित करने के लिए केंद्रों द्वारा अतिरिक्त/बढ़ी हुई क्षमता की जानकारी के अनुरुप  विचार किया जाएगा।

उम्मीदवार अपने पंसद के केन्द्रों के चयन के लिए आयोग की वेबसाइट https://upsconline.nic.inपर 7 जुलाई से 13 जुलाई 2020 तक और फिर 20 से 24 जुलाई तक शाम छह बजे दो चरणों में आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि आवश्यक हो, तो वे उपरोक्त वेबसाइट पर जाकर तय तिथि के हिसाब से अपने पंसद के परीक्षा केन्द्रों के लिए आवेदन करें।

उम्मीदवार कृपया इस बात पर ध्यान दें कि केंद्र में परिवर्तन के लिए उनके अनुरोध को “पहले आवेदन पहले आवंटन ” के  आधार पर माना जाएगा [जिसका आयोग की सभी परीक्षाओं में पालन किया जाता है, और सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2020] के नोटिस में इसका उल्लेख किया जा चुका है।

यदि किसी परीक्षा केन्द्र की क्षमता पूरी हो चुकी हो तो उसके लिए कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को अपने पसंद का केन्द्र नहीं मिल सकता उन्हें अन्य केन्द्रों में से अपने पसंद का केन्द्र चुनना होगा।

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 के लिए 12 फरवरी 2020 को जारी नोटिस संख्या 05/2020-CSP  तथा भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2020 के लिए भी 12 फरवरी 2020 को जारी नोटिस संख्या 06/2020-IFoS में उल्लिखित सभी शर्तें और उम्मीदवारों के लिए निर्धारित पात्रता में कोई बदलाव नहीं किया गया है ये अपरिवर्तित रहेंगी।

इसके अलावा, आयोग अपनी वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर उम्मीदवारों को 1 से 8 अगस्त, 2020 की  अवधि के दौरान आवेदन वापस लेने के लिए अलग से एक विंडों उपलब्ध कराएगा। आवेदन वापस लेने के नियम और शर्तें उसी प्रकार होंगी जैसा कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए 12 फरवरी 2020 को जारी नोटिस संख्या 05/2020-CSP और भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए भी इसी दिन जारी नोटिस संख्या 06/2020-IFoS में उल्लिखित है। उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि एक बार आवेदन वापस लेने के बाद भविष्य में किसी भी परिस्थिति में दोबारा आवेदन नहीं किया जा सकेगा।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

सरकार ने ड्राइवर भर्ती के लिए 8वीं तक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता समाप्त की attacknews.in

नयी दिल्ली, 18 जून । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है …

श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच ने बैंक घोटालों की जांच जेपीसी से करवाने की मांग की Attack News

कोलकाता, 19 मार्च। नौ श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स( यूएफबीयू) …

शीतांशु कार को बनाया गया पीआईबी का नया महानिदेशक Attack News

नयी दिल्ली, नौ मार्च। आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग( एनएसडी) के महानिदेशक सितांशु कार30 अप्रैल …

एक जनवरी से महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़ाएगा केंद्र Attack News

नयी दिल्ली, पांच मार्च : कंेद्र सरकार इस महीने अपने 50 लाख कर्मचारियों तथा 58 …