नई दिल्ली 23 नवम्बर ।संजय लाली भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर भारत में जबरदस्त विरोध हो रहा है। कई संगठन इसके रिलीज के विरोध में मरने-मारने को तैयार बैठे हैं, लेकिन ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज होने की मंजूरी देदी है। ब्रिटिश में ‘पद्मावती’ को 1 दिसंबर को रिलीज करने की इजाजत मिल गई है।
हैरानी की बात यह है कि ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (बीबीएफसी) ने बिना किसी कट के फिल्म को पास कर दिया है। बोर्ड को इसमें एक सिंगल कट लगाने की भी जरूरत महसूस नहीं हुई।
बीबीएफसी ने1 दिसंबर को यूनाइटेड किंगडम में आधिकारिक रिलीज के लिए फिल्म को पारित किया है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा- बिना किसी कट के फिल्म को पास कर दिया गया है।
यूके में ‘पद्मावती’ को 12A सर्टिफिकेट दिया है। इसका मतलब यह है कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म को 12 साल और उससे ऊपर की उम्र वाले लोग देख सकते हैं।
बीबीएफसी ने ‘पद्मावती’ को सर्टिफिकेट देते हुए फिल्म के बारे में लिखा कि यह एक हिंदी भाषा की एपिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक सुल्तान, राजपूत रानी को पकड़ने के लिए आक्रमण करता है।attacknews