Home / State / उज्जैन में दर्दनाक दुर्घटना:बाइक पर सवार परिवार को डंपर ने रौंदा,3 मासूम बच्चों सहित महिला की मौत, एक बच्चे का शरीर डंपर के टायरों में फंसा,एक बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया attacknews.in
इमेज

उज्जैन में दर्दनाक दुर्घटना:बाइक पर सवार परिवार को डंपर ने रौंदा,3 मासूम बच्चों सहित महिला की मौत, एक बच्चे का शरीर डंपर के टायरों में फंसा,एक बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया attacknews.in

उज्जैन, 28 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के पवासा थाना क्षेत्र में आज एक डंपर ने मोटर साइकिल से जा रहे एक परिवार को टक्कर मार दी, जिससे महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि पति गंभीर रुप से घायल है, जिसे इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मक्सी रोड चौराहे पर दोपहर पंड्याखेडी निवासी अवतार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मोटर साइकिल से इंदौर जा रहा था।

इस दौरान डंपर की टक्कर लगने से मेघा (08), शनवी (02) एवं उसका पुत्र मोही दो माह की मौके पर ही मौत हो गयी और उसकी पत्नी पूनम (30) ने जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड दिया और उसके पति अवतार को इन्दौर रैफर कर दिया गया।

मक्सी रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाईक सवार परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में बाईक सवार तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति- पत्नि गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पत्नी की मौत हो गई और पति की हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी अनुसार घटना पवासा थाना क्षेत्र की है। यहां अवतार सिंह पुत्र तूफानसिंह निवासी वर्माजी का कुआं क्षेत्र अपनी पत्नी पूनमबाई के साथ शहर के गोपालपुरा इलाके की ओर आ रहा था। उसके साथ मेघा (7 वर्ष), शानवी (4 वर्ष) और एक दो महीने का बालक भी था। इस दौरान दोपहर करीब 2 बजे पांड्या खेड़ी चौराहे के पास बाईक पर जा रहे परिवार को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार बच्चे और पति- पत्नी उछलकर सडक़ पर जा गिरे। जिसके चलते डंपर के टायरों के नीचे आकर 2 बच्चों की जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं घटना के बाद चालक डंपर मौके पर छोडक़र फरार हो गया।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायलों को रहवासियों ने ऑटो में बिठाकर जिला अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि एक बच्चे का शरीर डंपर के टायरों के बीच बुरी तरह से फंस गया था। जबकि एक बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल अवतार और उसकी पत्नी पूनमबाई को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया । डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर थी। पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

शिवराज ने उज्जैन में सड़क हादसे में मृतकों के प्रति शोक जताया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

श्री चौहान ट्वीट कर उज्जैन में सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर गहन शोक व्यक्त किया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पशु क्रुरता के विरूद्ध जनजागरण आवश्यक निगम परिषद हॉल में हुई पशु निगरानी समिति की बैठक

उज्जैन 9 नवम्बर : नगर निगम परिषद हॉल में पशु निगरानी समिति की बैठक आयुक्त …

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …