निरंतर जारी है उज्जैन में आवारा कुत्तों की नसबंदी का कार्य
उज्जैन 1 अक्टूबर । उज्जैन नगरपालिका निगम ने शहर में आवारा कुत्तों की नसबन्दी करने का रिकार्ड बना दिया, नगर निगम का कहना हैं कि,वह हर रोज कुत्तों को पकड़कर नसबन्दी कर रहा है और बाद में वापस उनके स्थानों पर छोड़ देता है , जहां से उन्हें पकड़ा जाता है ।
इस संबंध में नगर निगम का कहना है कि, उसका यह अभियान कुत्तों का बर्थ कंट्रोल करने के लिए हैं ।
नगरपालिका निगम द्वारा आधिकारिक रूप से बताया हैं कि,माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार आवारा कुत्तो को पकड़कर रखना या उसे क्षति पहुंचाना दण्डनीय अपराध होने से आवारा कुत्तों को डाॅग रूल्स 2001 के नियम के तहत पकड़ा जाकर उनकी नसबंदी किये जाने उपरांत उन्हें वापस उसी स्थान पर छोड़ा जाता है जहां से उन्हें पकड़ा गया था।
नगरपालिका निगम ने बताया कि, उक्त आदेश के परिपालन में नगर निगम द्वारा शहर में बढ़ती आवारा कुत्तों की सख्ंया के नियत्रंण हेतु ऐनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम अतर्गत श्वानों के नसबंदी आॅपरेशन का कार्य प्रचलित है।
नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान अन्तर्गत गुरूवार को 14 कुत्तो की नसबंदी की गई, इसप्रकार अभियान से अब तक कुल 7400 आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाकर उन्हें उनके स्थानों पर छोड़ा जा चुका है।
साथ ही नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा आमजन से अपेक्षा की जाती है कि, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, एवं ऐनिमल वेल्फेयर बोर्ड की गाईड लाईन अनुसार आवारा कुत्तों की बढती संख्या के लिये नगर निगम उज्जैन द्वारा चलाये जा रहे कुत्ता नसबंदी अभियान में आवश्यक सहयोग करें।