उज्जैन 1 जून। धरना आन्दोलन के आव्हान के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा जिले में व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं। कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा निरन्तर पेट्रोलिंग की जा रही है। आज जिले में स्थिति शान्तिपूर्ण रही एवं कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उज्जैन नगर निगम क्षेत्र एवं जिले के अन्य नगरीय क्षेत्रों में जिला प्रशासन के द्वारा आम नागरिकों को दूध, सब्जी एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की किल्लत नहीं होने दी गई। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये हैं कि वे जिले के सभी अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवों को ग्रामीण क्षेत्र से दूध एवं सब्जियों के मूवमेंट करवाने में सहायता एवं सुरक्षा उपलब्ध करवायें।
कलेक्टर के निर्देश पर उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा 1 जून की शाम से मिल्करूट पर दूध कलेक्शन के लिये वाहन भेजना प्रारम्भ कर दिये गये हैं। कलेक्टर ने सब्जी मंडी में सब्जी लेकर आने किसानों एवं दूध बेचने वाले नियमित दूधियों को बन्दी बांटने में आवश्यक सहायता एवं सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उक्त सभी निर्देशों का पालन कराने हेतु अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं एडीएम श्री जीएस डाबर को अधीनस्थ अधिकारियों के सतत सम्पर्क में रहने को कहा गया है।
जिले के सभी सबडिवीजन्स में एसडीएम एवं एसडीओपी के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी सतत पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने सभी थाना प्रभारियों को निरन्तर इलाके का भ्रमण कर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर के निर्देश पर सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी ग्रामों में कैम्प कर किसानों से लगातार सम्पर्क में हैं।
अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर
कलेक्टर से मनीष सिंह ने जिले की शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने गलत सूचनाएं पोस्ट करने वालों पर कानूनी कार्यवाही करने के लिये एडीएम को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने जिले के आम नागरिक से आव्हान किया है कि वे अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें। सोशल मीडिया पर जारी होने वाली झूठी सूचनाओं पर ध्यान न दें एवं उत्तेजित न हों।
उन्होंने आम नागरिकों से कहा है कि जिले में कहीं पर भी घटनाएं होती है तो तुरंत कंट्रोल रूम पर सूचित करें।attacknews.in