उज्जैन 15 मार्च । माधव साइंस कॉलेज के पीजी डिप्लोमा इन योगा के विद्यार्थी दस दिनों तक देवास रोड स्थित शासकीय बालक एवम् बालिका गृह के बच्चों को योग का प्रशिक्षण देंगे। योग शिविर के पहले दिन गुरुवार को योग विद्यार्थियों ने वहॉ पहुँच कर दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की।
माधव साइंस कॉलेज में प्रोफेसर एवम् पीजी डिप्लोमा इन योगा के कार्डिनेटर डॉ. अनुराग टिटोव ने बताया कि, पीजी डिप्लोमा इन योगा के स्टूडेंट डॉ. सिम्मी सक्सेना के निर्देशन में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शा. बालक एवम् बालिका गृह में लगाकर वहा के बच्चों को प्रशिक्षण देंगे।
इस दौरन महाविद्यालय के योग विद्यार्थी रोज सुबह 8.30 बजे शासकीय बालक एवम् बालिका गृह पहुचेंगे और एक घण्टे बच्चों को योग सिखाएंगे।
शिविर के पहले दिन विद्यार्थियों द्वारा बच्चों को योग के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
दस दिन के शिविर के दौरान प्रशिक्षित योग विद्यार्थियों द्वारा बच्चों को अलग-अलग आसनों का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इसके अलावा बच्चों को एकता और अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया जायेगा साथ ही व्यक्तित्व विकास के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जायेगी।attacknews.in