उज्जैन 12 दिसम्बर । सुबह करीब 11 बजे चामुण्डा चौराहा स्थित सुलभ काम्पलेक्स के सामने बाईक सवार युवक को बस चालक ने लापरवाही से अपनी बस चलाकर रौंद डाला। दुर्घटना में युवक का सिर पहिये की चपेट में आया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। देवासगेट पुलिस ने बस जब्त कर ड्रायवर को हिरासत में लिया है।
आगर रोड़ तरफ से एक युवक अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 09 एमएस 8847 पर सवार होकर चामुण्डा माता स्थित सुलभ काम्पलेक्स के सामने वाले टर्न से गुजर रहा था। उसी दौरान पीछे से आई मालवा बस क्रमांक एमपी 13 पी 0156 के चालक ने अपना वाहन तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए युवक की बाईक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक का सिर बस के पहिये की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त आधार कार्ड, वोटर आईडी के आधार पर की जिसमें फिरोज पिता सरदार पटेल निवासी छोटा बाजार कायथा की पुष्टि हुई। पुलिस ने मोबाइल नम्बरों के आधार पर परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी। पुलिस को पता चला है कि मृतक टाइल्स लगाने का काम करता था और कायथा से उज्जैन अपडाउन करता था। सुबह भी वह नागझिरी क्षेत्र में काम पर जा रहा था और दुर्घटना का शिकार हो गया।
मालवा ट्रेवल्स की उक्त बस सुबह 9 बजे महिदपुर से यात्रियों को लेकर उज्जैन आई थी और दुर्घटना के बाद बस ड्रायवर ने यात्रियों को यहीं उतारकर भगा दिया। इस दुर्घटना में ड्रायवर की लापरवाही सामने आई है ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाईक सवार युवक सामान्य गति से टर्न ले रहा था जबकि ड्रायवर पीछे से अपना वाहन तेजगति से लाया और बस को पूरी तरह मोड़ दिया। इसी कारण युवक को कुछ समझ नहीं आया और वह पहिये की चपेट में आ गया।
दुर्घटना के आधे घंटे बाद तक मृत युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। यहां देवासगेट और यातायात थाने के पुलिस जवान शव के पास बैरिकेड्स लगाकर यातायात संभालते नजर आये । इधर देवासगेट पुलिस ने बस जब्त कर ड्रायवर अब्दुल रेहमान पिता अब्दुल रहीम निवासी महिदपुर सिटी को हिरासत में लिया।
उल्लेखनीय है कि आगर रोड़ पर प्रायवेट बसों के ड्रायवर तेजगति से वाहन भगाते हैं जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं, जबकि इसी मार्ग पर दो पहिया वाहनों से स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों की संख्या सबसे अधिक होती है बावजूद इसके निजी बस चालक अपने वाहनों को अंधाधुंध भगाते रहते है।attacknews.in