नयी दिल्ली, चार अगस्त । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों से कहा कि उन्हें अनुदान राशि और सहायता राशि से जो ब्याज हासिल हुआ है, उस धन को वापस यूजीसी को लौटा दें।
सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को भेजे गए गए संदेश में आयोग ने कहा, ‘‘ यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालयों को जो अनुदान और सहायता राशि जारी किया गया है और उस पर जो ब्याज मिला है उसे अंतिम हिसाब-किताब के बाद यूजीसी के खाते में वापस भेजना जरूरी है। अनुदान सहयता पर मिले ब्याज को अतिरिक्त राशि की तरह नहीं देखना चाहिए।’’
यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को यह राशि शीघ्र ही जमा करने को कहा है।attacknews.in