नयी दिल्ली, 30 मार्च । राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयाेग (यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) प्रवेश परीक्षा समेत सात परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आज रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार जेएनयू दाखिले, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय पीएचडी और एम बी ए प्रवेश परीक्षा, अखिल भारतीय होटल प्रबंधन परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल कर दी है। इसके अलावा यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट के लिए दाखिले की अंतिम तिथि 16 मई और 15 मई कर दी है। अखिल भारतीय आयुष पी जी दाखिले के लिए अंतिम तिथि 31 मई कर दी है। छात्र नेट बैंकिंग डेबिट और क्रेडिट कार्ड से फीस जमा कर सकते हैं।