नई दिल्ली 15 अप्रेल। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले को लेकर सीबीआई की अब भी छापेमारी जारी है। इसी बीच यूको बैंक में 621 करोड का घोटाला सामने आया है।
इस मामले में सीबीआई ने बैंक के पूर्व सीएमडी अरुण कौली और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी इस केस में 10 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इनमें से आठ ठिकाने दिल्ली और दो मुंबई में हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्तियों ने आपराधिक साजिश के तहत बैंक कर्ज की हेराफेरी करके यूको बैंक से करीब 621 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। कौल 2010 से 2015 के बीच यूको बैंक के सीएमडी थे। इसके बाद सरकार ने उनके कार्यकाल को बढ़ाने से इन्कार कर दिया था।
अधिकारियों ने बताया कि कौल के अलावा सीबीआई ने एरा इंजीनियरिंग इंफ्रा इंडिया लिमिटेड (मेसर्स ईईआइएल), उसके सीएमडी हेम सिंह भराना, दो चार्टर्ड अकाउंटेंट (पंकज जैन और वंदना शारदा), मेसर्स अलटियस फिन्सर्व प्राइवेट लिमिटेड के पवन बंसल और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।attacknews.in