Home / अंतराष्ट्रीय / ट्विटर ने अपनी जानकारी में बताया; विश्व में हैकरों ने नामी-गिरामी हस्तियों के करीब 130 टि्वटर अकाउंट को बनाया था निशाना; अमेरिका ने विवाद थमने से पहले जांच शुरू की  attacknews.in

ट्विटर ने अपनी जानकारी में बताया; विश्व में हैकरों ने नामी-गिरामी हस्तियों के करीब 130 टि्वटर अकाउंट को बनाया था निशाना; अमेरिका ने विवाद थमने से पहले जांच शुरू की  attacknews.in

वाशिंगटन, 17 जुलाई ।विश्व में पिछले सप्ताह के दौरान हैकरों ने करीब 130 टि्वटर अकाउंट को अपना निशाना बनाया है। टि्वटर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

टि्वटर अब एहतियात के तौर पर ऐसे किसी भी अकाउंट को ब्लॉक कर रहा है जिसने पिछले 30 दिनों के दौरान अपना पासवार्ड बदलने की कोशिश की हो। टि्वटर इस मामले में हैकर्स के पास पासवर्ड तक पहुंच बनाने का कोई सबूत नहीं होने पर भी यह कदम उठा रहा है।

मशहूर व्यक्तियों के ट्विटर हैकिंग का मामलाः एफबीआई ने शुरू की जांच

अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि उसने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन सहित मशहूर व्यक्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक किये जाने के मामले की जांच शुरू कर दी है।

एफबीआई ने कहा, “क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए अकाउंट को हैक किया गया है। हम लोगों को परामर्श देते हैं कि वे क्रिप्टोकरेंसी या पैसे भेजकर इस घोटाले का शिकार न हों। इस मामले की जांच की जा रही है और इस समय हम इससे अधिक टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।”

हैकर्स के हाथ पासवर्ड लगने का कोई प्रमाण नहीं :ट्विटर

ट्विटर ने गुरुवार को कहा कि जानी-मानी हस्तियों के हालिया ट्वीटर अकाउंट हैक होने के दौरान उन अकाउंट के पासवर्ड हैकर्स के हाथ लगने का कोई प्रमाण सामने नहीं आया है।

ट्विटर ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘ हमारे पास हैकर्स के हाथों पासवर्ड लगने का कोई प्रमाण नहीं है। अभी हमें नहीं लगता कि पासवर्ड पुन: सेट करने की जरूरत है।’

ट्विटर ने बताया कि उसने कई ऐसे खातों को बंद कर दिया है, जिनके साथ छेड़छाड़ की आशंका थी, लेकिन ऐसे खातों की संख्या बहुत कम है।

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स समेत अमेरिका के कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैक कर लिये गये थे।

अधिकारियों के मुताबिक यह एक बिटकॉइन घोटाला प्रतीत हो रहा है। इन अकाउंट से कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में दान करने को कहा गया था। ट्विटर ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है और इससे संबंधित जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

अमेरिकी सांसदों ने ट्विटर अकाउंट हैक के मुद्दे पर डोर्सी से विवरण देने को कहा

अमेरिकी सांसदों ने गुरुवार को ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी से एक दिन पहले अमेरिका की बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक होने की घटना का विवरण देने को कहा है।

अमेरिकी सीनेट के कई सदस्यों ने ट्विटर अकाउंट हैक मद्दे पर श्री डोर्सी को पत्र लिखकर ब्रीफिंग करने की मांग की है। सीनेटर रोजर विकर ने लिखा, ट्विटर अकाउंट हैक की घटना के प्रभाव और ट्विटर की आंतरिक कमियों के कारण इसे रोकने में विफल होने के मुद्दे पर प्रकाश डाल जाना जरूरी है।

हुए थे जो बिडेन, ओबामा, बिल गेट्स समेत कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक:

वाशिंगटन से , 16 जुलाई की रिपोर्ट है कि, अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स समेत दुनिया के कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैक कर लिये गये ।

अधिकारियों के मुताबिक यह एक बिटकॉइन घोटाला प्रतीत हो रहा है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, अमेरिकी राष्टपति पद के उम्मीदवार केन वेस्ट के आधिकारिक खातों को भी निशाना बनाया गया था। इन अकाउंट से कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में दान करने को कहा गया था।

बिल गेट्स के अकाउंट से किये गये ट्वीट में कहा गया, ‘हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है और अब वह समय आ गया है। आप मुझे एक हज़ार डॉलर भेजिए मैं आपको दो हज़ार डॉलर वापस भेजूंगा.’

इन अकाउंट से किये गये ट्वीट कुछ मिनट में डिलीट हो गये।

ट्विटर पर सभी ब्लूटिक वाले अकाउंट से किसी भी तरह के ट्वीट नहीं किये जा सकेंगे और पासवर्ड भी रीसेट नहीं किये जा सकेंगे।

ट्विटर ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है और इससे संबंधित जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी