त्रिपुरा में चलो पलटाई के साथ राजनाथ सिंह का रोड़ शो Attack News

अगरतला, 04 फरवरी। त्रिपुरा में पिछले तीन दिन से छाये ‘चलो पलटाई’ (आओ, बदलाव करें) के नारों की गूंज के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो निकाला और मतदाताओं को यह भरोसा दिलाने का प्रयास किया कि भाजपा बदलाव की इस कोशिश में उनके साथ है।

श्री सिंह ने अगरतला के प्रसिद्ध दुर्गा बाड़ी मंदिर में पूजा -अर्चना की और यहीं से अपने रोड शो की शुरूआत की।

रोड शो में ढाक (दुर्गा पूजा पंडाल में बजाये जाने वाला वाद्य) बजा रहे ढाकिए आकर्षण का केंद्र रहें।attacknews.in