तीन तलाक़ को लेकर केंद्र सरकार की पहली बैठक हुई,9 दिसम्बर से पहले करेगी बिल का प्रारूप तैयार Attack News 

नई दिल्ली 23 नवम्बर । ट्रिपल तलाक पर रोक लगाने हेतु मोदी सरकार जल्द ही कानून सामने लेकर आनी वाली है।

सूत्रों के मुताबिक आज गुरुवार को ट्रिपल तलाक पर रोक लगाने और कानून ड्राफ्ट करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। 

इस विषय में सरकार जिस तेजी से काम कर रही है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि संसद के इसी सत्र में सरकार ट्रिपल तलाक पर बिल लाएगी।

खबरों के मुताबिक 9 दिसंबर से पहले बिल का प्रारूप तैयार करने की कोशिश है, नॉर्थ ब्लॉक में हुई इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, एटॉर्नी जनरल, केके वेणुगोपाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, थावर चंद्र गहलोत और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी भी सम्मिलित थे।

बता दें कि 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को बैन कर दिया था। शायरा बानो मामले में सुनवाई करते हुए SC ने एक समय में एक साथ 3 तलाक के खिलाफ फैसला सुनाया गया था।

सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने का फैसला किया है, सरकार मौजूदा दंड प्रावधानों में संशोधन करने पर विचार कर रही है। जिसके तहत अगर कोई शख्स ट्रिपल तलाक देता है तो वह अपराध होगा, सरकार मौजूदा दंड प्रावधानों में संशोधन करने पर विचार कर रही है जिसके तहत अगर कोई शख्स ट्रिपल तालक देता है तो वह अपराध की श्रेणी में समझा जायेगा।attacknews