Home / क़ानून / भारत में दर्द निवारक दवा ट्रामडोल मादक पदार्थ घोषित Attack News
इमेज

भारत में दर्द निवारक दवा ट्रामडोल मादक पदार्थ घोषित Attack News

नयी दिल्ली , 29 अप्रैल । केंद्र सरकार ने दर्दनिवारक दवाई ट्रामडोल को मादक पदार्थ घोषित किया है और अब देश भर में इसकी बिक्री पर सख्त नजर रखी जाएगी।

इसके पहले नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( एनसीबी ) ने कहा था कि इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी हो रही है और इसकी आपूर्ति के तार वैश्विक आतंकी समूह आईएसआईएस से भी जुड़े हो सकते हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय इस दवा को मादक पदार्थ संबंधी कानून ( एनडीपीएस ) के अधीन लाया है और इस संबंध में 26 अप्रैल को एक गजट अधिसूचना जारी की गयी।

वित्त मंत्रालय एनडीपीएस कानून के कुछ हिस्सों का नियमन करता है। इनमें दवाइयों का मादक पदार्थों की श्रेणी में वर्गीकरण शामिल है।

तथाकथित आईएसआईएस के आतंकवादी पीड़ा पर काबू के लिए तथा ताकत के लिए मादक पदार्थों का दुरूपयोग करते हैं। इसलिए इसे ‘‘ फाइटर ड्रग ’’ भी कहा जाता है।

राष्ट्रीय एजेंसी एनसीबी मादक पदार्थों से जुड़ी विभिन्न कानून प्रवर्तन संस्थाओं , पुलिस और केंद्रीय विभागों के बीच समन्वयक की भूमिका निभाती है।

एनसीबी ने पिछले साल जुलाई में सरकार से इस दवाई को ” विनियमन और नियंत्रण ” के तहत लाने के लिए कहा था ताकि इसका केवल औषधीय उद्देश्यों के लिए ही इस्तेमाल किया जा सके तथा इसके दुरुपयोग पर रोक लग सके।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद , ट्रामडोल अब भारत में दुकानों में स्वतंत्र रूप से उपलब्ध नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि इसे एनडीपीएस कानून के तहत विनियमित किया जाएगा जिससे एनसीबी और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अधिकार मिल सकेगा और वे बिना अनुमति के इसे तैयार करने वाले लोगों पर छापा मार सकेंगे तथा मुकदमा चला सकेंगे।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त attacknews.in

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान attacknews.in

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार attacknews.in

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी attacknews.in

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई attacknews.in

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई