तिरुवनंतपुरम 16 जुलाई । कांग्रेस सांसद शशि थरूर के तिरुवनंतपुरम स्थित दफ्तर पर भारतीय जनता पार्टी के संस्था भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। हमलावरों ने इस दौरान होर्डिंग-बैनर के साथ तोड़-फोड़ की। विरोध जताते हुए उपद्रवियों ने नारेबाजी की और दफ्तर के गेट पर लगी होर्डिंग पर बनी थरूर की तस्वीर पर कालिख फेंकी।
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शशि थरूर के हाल में दिए गए हिंदू पाकिस्तान के विरोध में इस घटना को अंजाम दिया है। इन कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के प्रवेश पर काला तेल फेंका और काले झंडे लगा दिए। इसके साथ ही पहले लगे हुए बोर्ड को उखाडक़र, उसकी जगह एक नया बोर्ड लगा दिया। इस बोर्ड पर थरूर का पाकिस्तान दफ्तर लिखा हुआ है। यह जानकारी पुलिस ने दी है।
जब शशि थरूर के दफ्तर पर हमला किया गया, तब ना तो थरूर और ना ही कोई और वहां मौजूद था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी प्रदर्शनकारी वहां से भाग गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के समूह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कांग्रेस ने इस हमले की निंदा की है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, क्या यह वहीं हिन्दुत्व है, जिसमें मैं जानता हूं।
राज्य के विपक्षी नेता रमेश चेन्निथला ने कहा, यह कायरों का हमला है। इससे भाजपा का असली चेहरा सामने आया है। कांग्रेस ने थरूर के हिंदू पाकिस्तान वाले बयान से दूरी बनी ली। लेकिन पार्टी की केरल यूनिट थरूर के बयान का समर्थन कर रही है।attacknews.in