नई टिहरी,10 मई । उत्तराखंड के टिहरी जिले के जाखणीधार क्षेत्र में आदमखोर तेंदुए ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया ।
कल हुई इस घटना की जानकारी आज सुबह तब लगी जब गांव की कुछ महिलाएं अपने पशुओं को चारा देने जा रही थीं।
तेंदुए को पकडऩे के लिए वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगा दिया है। वन विभाग ने मृतका के परिजनों को 90 हजार रू की तत्काल आर्थिक सहायता राशि दे दी है।
वन रेंज अधिकारी आशीष डिमरी ने बताया कि जाखणीधार क्षेत्र के कस्तल गांव की निवासी बिछना देवी (65) कल शाम करीब छह बजे निकटवर्ती मंदार गांव में भतीजे की शादी में शामिल होने जा रही थीं लेकिन रास्ते में गांव से करीब आधा किमी की दूरी पर म्यूंडी गांव के बेसिक स्कूल के पास तेंदुए ने उन्हें अपना शिकार बना लिया।
रात को इस घटना का पता बिछना के परिजनों को नहीं लगा। सुबह जब कस्तल गांव की महिलाएं पशुओं को चारा देने जा रही थीं तो उन्हें रास्ते में कई जगह खून की बूंदें, फटे कपड़े और टूटे बाल दिखे जिससे उनके होश उड़ गए।
महिलाओं की सूचना पर ग्रामीणों ने तलाश की तो झाडिय़ों के बीच बिछना का अधखाया शव मिल गया। वन कर्मियों को घटना स्थल के आसपास तेंदुए के पंजे के निशान भी मिले हैं।
रेंजर डिमरी ने बताया कि तेंदुए को पकडऩे के लिए कस्तल गांव के पास एक पिंजरा लगा दिया गया है।attacknews.in